‘ट्रेड वॉर से डरी दुनिया, हो सकता है सबसे बड़ा मार्केट क्रेश’,रॉबर्ट कियोसाकी की चेतावनी

Must Read

USA News: एक तरफ दुनिया में ट्रेड वॉर शुरू हो चुका है, तो दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजार से लेकर भारत समेत सभी एशियाई बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. अमेरिका के बाजारों में गिरावट के कारण मंदी की आशंका भी गहराने लगी है. 

इसी बीच मशहूर किताब Rich Dad, Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट की चेतावनी दी है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट साझा किया है.

‘यह गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी हो सकती है’

Rich Dad, Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मौजूदा वित्तीय मंदी इतनी गंभीर हो सकती है कि यह 1929 के मार्केट क्रैश को भी पीछे छोड़ दे, जिसने उस दौर की महामंदी को जन्म दिया था. अपनी विस्तृत पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बुलबुला फूट रहा है और मुझे डर है कि यह गिरावट इतिहास की सबसे बड़ी हो सकती है.” कियोसाकी ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने इस तरह की भारी गिरावट के बारे में पहले ही अपनी किताब में चेतावनी दी थी.

कियोसाकी ने किया अलर्ट

रॉबर्ट कियोसाकी ने जर्मनी, जापान और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ अक्षम नेताओं ने हमें एक जाल में फंसा दिया है. उन्होंने कहा, “ऐसे समय में चिंता और डर महसूस करना स्वाभाविक है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. धैर्य रखें, शांत रहें, गहरी सांस लें, अपनी आंखें खुली रखें और अपना मुंह बंद रखें.”

कियोसाकी ने आगे चेतावनी दी कि भले ही लाखों लोग इस संकट में कुचल जाएंगे, लेकिन आपको उनमें से एक नहीं बनना है. उन्होंने 2008 के आर्थिक संकट का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय उन्होंने धैर्य रखा, घबराहट और अनिश्चितता को शांत होने दिया और फिर भारी डिस्काउंट पर बेहतरीन रियल एस्टेट संपत्तियों की तलाश शुरू की.

कियोसाकी ने बताया निवेश का मौका

अपनी पोस्ट में रॉबर्ट कियोसाकी ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुनिया जिस दौर से गुजर रही है, वह आपके जीवन का सबसे बड़ा अवसर भी साबित हो सकता है. उन्होंने सलाह दी, ‘धैर्य रखें और शांत रहें, चाहे हालात कितने भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों.’

सिर्फ चेतावनी देने तक ही सीमित न रहते हुए, कियोसाकी ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी भी साझा की. उन्होंने कहा,’मैं अचल संपत्ति, सोना (Gold), चांदी (Silver) और बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदना जारी रखूंगा.’ गौरतलब है कि इससे पहले भी कियोसाकी ने इन एसेट्स में निवेश की सलाह दी थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -