Last Updated:March 13, 2025, 11:36 IST11 Story Railway Station : देश की पहली रेल थाणे में चली थी और भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपने अनूठे प्रोजेक्ट के लिए इसी स्टेशन का चुनाव किया है. यहां देश का पहला मल्टीस्टोरी स्टेशन बनाया जा रहा है.थाणे रेलवे स्टेशन के पास 11 मंजिल की इमारत बनाई जाएगी. हाइलाइट्समुंबई के थाणे में बनेगा 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन.रेलवे स्टेशन में मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप भी होंगी.प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य.नई दिल्ली. मुंबई के थाणे इलाके में एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसमें 11 मंजिल होगी. यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही नहीं, बल्कि लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के ऊपर ही मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप भी होंगी. यह प्रोजेक्ट रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सरकार के लिए मोटा राजस्व भी पैदा करेगा.
थाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 10ए के पास 9,000 वर्गमीटर एरिया में इस प्रोजेक्ट को डेवलप किया जाएगा. इसके साथ ही 24,280 वर्गमीटर का लीज स्पेस भी रहेगा. इस जगह को 60 साल की लीज पर दिया जा सकता है. प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रहेगा. इस रेलवे स्टेशन के पास कनेक्टिविटी का पूरा ख्याल रखा गया है, जिसे बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा.
क्या-क्या सुविधाएं होंगीरेलवे स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही रेलवे की सुविधाएं भी यहां दी जाएंगी. इससे जुड़ा ही बस का डेक बनाया जाएगा, जहां से लोकल बस पकड़ी जा सकेगी. नीचे के 2 फ्लोर पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ऊपर के फ्लोर को कॉमर्शियल यूज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इन फ्लोर पर शॉपिंग और रिटेल शॉप बनाई जाएंगी.
यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कनेक्टिविटी को ही बढ़ावा नहीं देगा, बल्कि लोगों को सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा. ऊपर के फ्लोर पर फूड कोर्ट और रेस्तरां भी बनाए जाएंगे. यहां बच्चों के लिए गेमिंग जोन होगा, जबकि ऑफिस के लिए भी बड़ा स्पेस तैयार किया जा रहा है. होटल और सर्विस अपार्टमेंट के अलावा इस पर कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा.
किन जगहों के लिए होगी कनेक्टिविटीइस स्टेशन पर ट्रेन के अलावा अन्य साधनों की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पर 2.24 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जो ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा. प्लेटफॉर्म 10 के पास से बस मूवमेंट के लिए डेक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने के लिए दूर न जाना पड़े. इस प्रोजेक्ट को रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और थाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन मिलकर बना रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 11:36 ISThomebusinessमुंबई में बनेगा 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन! सिर्फ ट्रेन नहीं, हर सुविधा मिलेगी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News