ट्रंप की टैरिफ वाली जिद से बहुत बड़ा खतरा, UN ने बताया क्या नुकसान होगा

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 11:30 ISTGlobal Trade War: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को लेकर व्यापार युद्ध गहराने की आशंका जताई है.हाइलाइट्सट्रंप के टैरिफ से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका है.गुतारेस ने व्यापार युद्ध से सभी को नुकसान की चेतावनी दी.अमेरिका के टैरिफ पर कई देशों ने जवाबी शुल्क लगाए.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से जुड़े फैसलों को लेकर दुनियाभर के शेयर बाजार और अर्थव्यवस्थाओं में हलचल मची हुई है. क्योंकि, इससे ट्रेड वॉर और महंगाई बढ़ने का खतरा है. कई दिग्गज एक्सपर्ट्स भी इस पर चिंता जता चुके हैं. अब संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा कथित तौर पर शुरू किए गए व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि में चेतावनी दी है कि जब देश व्यापार युद्ध करेंगे तो ‘‘सभी को नुकसान होगा.’’

गुतारेस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रह रहे हैं जहां सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है और जाहिर है, मुक्त व्यापार की स्थिति का एक बड़ा फायदा यह है कि इससे सभी देशों को लाभ होने की स्थिति बनती है. जब हम व्यापार युद्ध में उतरते हैं तो मेरा मानना ​​है कि इसमें सभी को नुकसान होगा.’’

ट्रंप मानने को तैयार नहीं

यूएन महासचिव ने बढ़ते वैश्विक व्यापार युद्ध पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में कहा है कि अमेरिका उन देशों पर जवाबी शुल्क लगाएगा जो अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाते हैं.

इस्पात और एल्युमीनियम पर ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए वैश्विक शुल्क लागू हो गए हैं, जिसके बाद यूरोपीय संघ (ईयू) और कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन ने कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात होनी वाली वस्तुओं पर भी शुल्क लगाने की घोषणा की है. जवाबी कार्रवाई में इन देशों ने भी अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने का ऐलान किया है.

चीन भी अमेरिकी से आयात होने वाली वस्तुओं पर तगड़े टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुका है. अमेरिका के टैरिफ से जुड़े फैसलों को चीन ने यूएन में चुनौती देने तक की बात कही है.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 11:30 ISThomebusinessट्रंप की टैरिफ वाली जिद से बहुत बड़ा खतरा, UN ने बताया क्या नुकसान होगा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -