Last Updated:March 13, 2025, 10:56 ISTBSNL MTNL Asset Monetization: बीएसएनएल और एमटीएनएल ने संपत्ति बेचकर 2019 से अब तक 12984 करोड़ रुपये कमाए हैं.हाइलाइट्सBSNL और MTNL ने संपत्ति बेचकर 12984 करोड़ कमाए.संपत्ति में जमीन, भवन और टावर की बिक्री शामिल है.एसेट मॉनेटाइजेशन से नए प्रोजेक्ट्स के लिए धन जुटाया गया.नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने एसेट मॉनेटाइजेशन के तहत सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की संपत्ति बेचकर 2019 से अब तक 12984 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह कमाई दोनों कंपनियों की जमीन, भवन, टावर और फाइबर के मुद्रीकरण से हुई है. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर द्वारा लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने भूमि और भवनों के मुद्रीकरण से सरकार ने जनवरी 2025 तक 2,387.82 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं.
चंद्रशेखर ने लिखित जवाब में कहा, “बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं भूमि और भवन जैसी एसेट का मॉनेटाइजेशन कर रहे हैं, जिनकी निकट भविष्य में उनके अपने उपयोग के लिए जरूरत नहीं है और जिनके लिए मालिकाना हक ट्रांसफर करने का अधिकार उनके पास है.”
BSNL और MTNL को कितने पैसे मिले
इस जवाब के अनुसार, जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर सहित करीबी एसेट के मॉनेटाइजेशन से बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा, “एसेट मॉनेटाइजेशन सरकार द्वारा पहले से मंजूर पॉलिसी के अनुसार किया जा रहा है और सरकारी कंपनियों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है.”
एसेट मॉनेटाइजेशन की खबर सामने आने के बाद एमटीएनएल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है.
क्या है एसेट मॉनेटाइजेशन
एसेट मॉनेटाइजेशन यानी परिसंपत्ति मुद्रीकरण का मतलब मौजूदा एसेट के उपयोग के आधार उसे बेचकर रकम प्राप्त करना है ताकि इस पैसे का उपयोग नए सरकारी प्रोजेक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए किया जा सके. एसेट मॉनेटाइजेशन के तहत सरकार उन सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों की प्रॉपर्टी को बेचती है जिसकी उपयोगिता नहीं बची हो.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 10:56 ISThomebusinessबिक गई BSNL और MTNL की प्रॉपर्टीज, जानिए जमीन से लेकर बिल्डिंग तक के सौदे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News