मैडिसन. अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक ने गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई. मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल/ में कई लोग घायल हुए हैं.
इस स्कूल में लगभग 390 छात्र पढ़ते हैं. पुलिस ने पहले कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी दी थी. बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है.” उन्होंने कहा कि हमलावर ने खुदकुशी कर ली.
उन्होंने कहा, “क्रिसमस से ठीक पहले इतनी बड़ी घटना से मैं निराश महसूस कर रहा हूं. स्कूल की इमारत में हर बच्चा, हर व्यक्ति एक पीड़ित है और हमेशा रहेगा… हमें यह समझने की जरूरत है कि वास्तव में क्या हुआ था और इसे जोड़ने की कोशिश करनी होगी.” बार्न्स ने बताया कि पुलिस को सुबह 11 बजे से कुछ पहले घटना सूचना मिली थी और जब वे इमारत में घुसे तो उन्होंने अपने हथियारों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी.
एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जांच करने वालों का मानना है कि हमलावर ने 9mm पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें चल रही जांच पर बात करने की इजाजत नहीं थी. बार्न्स ने कहा, “मुझे नहीं पता कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर लगे हुए होने चाहिए या नहीं. यह एक सुरक्षित स्थान है.” पुलिस ने स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया. स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए फेडरल एजेंट्स भी मौके पर मौजूद थे.
अमेरिका में गन कंट्रोल और स्कूल सुरक्षा बड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे बन गए हैं, जहां हाल के वर्षों में स्कूलों में गोलीबारी की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. K-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस वेबसाइट के अनुसार, इस साल अमेरिका के स्कूलों में 322 गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. यह 1966 के बाद से किसी भी साल की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इस डेटाबेस के अनुसार, केवल पिछले साल की कुल 349 शूटिंग की संख्या इससे अधिक है.
Tags: Joe Biden, United States, White house
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 02:55 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News