क्या ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में मंदी आ सकती है? जानें विशेषज्ञों की राय

Must Read

USA News: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को लेकर यह चिंता बढ़ रही है कि क्या देश में मंदी आने वाली है. अब कई अमेरिकी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मंदी की कितनी संभावना है और अगर अर्थव्यवस्था गिरावट का सामना करती है तो इसके क्या प्रभाव होंगे.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स ने हाल ही में अगले साल अमेरिका में मंदी की संभावना 15% से बढ़ाकर 20% कर दी है. फर्म ने चेतावनी दी कि यदि ट्रंप प्रशासन बेहद खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद अपनी नीतियों पर कायम रहता है तो यह संभावना और बढ़ सकती है.

जानें क्या होती है मंदी 

जीडीपी वृद्धि में लगातार दो तिमाहियों तक नकारात्मक वास्तविक वृद्धि को आमतौर पर मंदी माना जाता है. जीडीपी का अर्थ है किसी देश में एक निश्चित अवधि के दौरान उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य.

हालांकि राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो (NBER) के अनुसार, मंदी को आर्थिक गतिविधि में महत्वपूर्ण गिरावट के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो पूरी अर्थव्यवस्था में फैलती है और कई महीनों तक बनी रहती है.

मंदी की संभावना को लेकर लगाया अनुमान

इस बीच ब्लूमबर्ग के अनुसार , जेपी मॉर्गन चेस के अर्थशास्त्रियों ने अत्यधिक अमेरिकी नीतियों का हवाला देते हुए मंदी की संभावना 40% होने का अनुमान लगाया है. जॉन हैंकॉक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने छह प्रमुख बातें बताईं जो मंदी के दौरान हो सकती हैं: बढ़ती बेरोजगारी, बचत में वृद्धि, विनिर्माण और सेवा में गिरावट, कीमतों में गिरावट, कम ब्याज दरें और अधिक सरकारी खर्च.

ट्रंप ने कही थी ये बात 

फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए गए एक साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे ऐसी चीज़ों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. यह बदलाव का दौर है, क्योंकि जो हम कर रहे हैं वह बहुत बड़ा कदम है. हम अमेरिका में धन वापस ला रहे हैं, और यह एक बड़ी बात है.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘इसमें थोड़ा समय लगता है, थोड़ा धैर्य रखना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -