अगर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टाई हो जाए तो क्या होगा, कैसे होगा राष्ट्रपति का चयन? जान लीजिए नियम

Must Read

नई दिल्ली: अमेरिका में आज यानी 5 नवंबर का दिन अहम है. आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है. अमेरिका का नया राष्ट्रपति कौन होगा, यह आज शाम तक पता चल जाएगा. मगर अब तक जो सर्वे के नतीजे सामने आए हैं, उसमें कुछ भी कहना बड़ा मुश्किल है. क्योंकि दोनों के बीच टफ फाइट दिख रही है. अब सवाल है कि अगर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला टाई यानी बराबरी हो जाए तो क्या होगा?

अगर कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, दोनों में से कोई भी अमेरिकी चुनाव जीतने के लिए जरूरी इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत हासिल नहीं कर पाता है तो क्या होगा? हालांकि, इसकी संभावना बहुत अधिक नहीं है, लेकिन ऐसा होना मुमकिन है. 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले यह संभावना अमेरिकियों को बेचैन कर रही है. अमेरिकी व्यवस्था के मुताबिक, राष्ट्रपति बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के वोट से फैसला नहीं होता, बल्कि 538 सदस्यों वाले ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ से होता है, जिसमें हर राज्य को उतने ‘इलेक्टर’ मिलते हैं, जितने उनके प्रतिनिधि कांग्रेस में होते हैं.

नेब्रास्का और मेने को छोड़कर हर राज्य अपने सभी इलेक्टोरल वोट उसे देता है जो राज्यव्यापी वोटों में सबसे आगे रहता है. अगर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही 270 इलेक्टोरल वोट हासिल करने में नाकाम रहते हैं, तो अमेरिकी संविधान के मुताबिक, कांग्रेस फैसला करेगी. विशेष रूप से नए चुने गए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव जनवरी में राष्ट्रपति का चयन करेंगे, जबकि सीनेट अगले उपराष्ट्रपति का चयन करेगा. ऐसी कई संभावित स्थितियां हैं, जो 269-269 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के साथ बराबरी पर समाप्त हो सकती हैं.

सच में टाई होगा मुकाबला?
कुछ परिस्थितियों में कमला और ट्रंप के बीच मुकाबला टाई हो सकता है. जब डेमोक्रेट कमला हैरिस स्विंग स्टेट विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया राज्यों में जीत हासिल करती हैं, जबकि रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा और उत्तरी कैरोलिना, और एक वामपंथी झुकाव वाले जिले नेब्रास्का में जीत हासिल करते हैं. तो ऐसी स्थिति में मुकाबला टाई हो सकता है. हालांकि, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और कमला के बीच मुकाबला टाई होगा, यह असंभव सी स्थिति है. अमेरिका के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में तो ऐसा कभी नहीं हुआ है. अमेरिका में आखिरी बार ऐसा 1800 में हुआ था.

200 साल बाद होगा ऐसा?
अगर बराबरी होती है तो कांग्रेस में एक तरह का आकस्मिक चुनाव होगा. यह ऐसा कुछ होगा, जो आधुनिक अमेरिकी इतिहास में कभी नहीं हुआ है. आखिरी बार 1800 के चुनाव में बराबरी के कारण कांग्रेस को राष्ट्रपति चुनना पड़ा था. तब थॉमस जेफरसन और उस वक्त के मौजूदा राष्ट्रपति जॉन एडम्स के बीच मुकाबला था. बुरी तरह से बंटे हुए सदन के सांसदों ने सहमति बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया. आखिरकार 36वें मतदान में जेफरसन को राष्ट्रपति चुना गया.

क्या है संवैधानिक नियम
इस भारी उलझन के कारण चार साल बाद अमेरिकी संविधान में 12वां संशोधन करना पड़ा. ताकि चुनाव से जुड़ी प्रक्रियाओं को कुछ हद तक स्पष्ट किया जा सके. इस बार अगर सदन का ऐसा वोट जरूरी हुआ तो यह 6 जनवरी, 2025 को होगा. अब सवाल है कि टाई होने के बाद यह मतदान कैसे होगा? दरअसल, सीआरएस यानी कांग्रेस रिसर्च सर्विस के मुताबिक, अगर चुनाव किसी वजह से टाई हो जाता है तो ऐसे में एक राज्य को एक वोट डालने का अधिक होता है, चाहे उसकी आबादी कितनी भी क्यों न हो. प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधिमंडल को अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए एक वोट डालने की अनुमति होगी.

कितने वोट से बनेगा राष्ट्रपति
इसका मतलब है कि केवल 5 लाख की आबादी वाला रिपब्लिकन-समर्थक व्योमिंग स्टेट उतना ही प्रभावी होगा जितना कि डेमोक्रेट समर्थक कैलिफोर्निया, जहां 3 करोड़ 90 लाख लोग रहते हैं. हालांकि, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के पास तीन इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, लेकिन टाई होने की स्थिति में उसे वोट नहीं मिलेगा, क्योंकि वह एक राज्य नहीं है. सीआरएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन राज्यों में दो या दो से ज़्यादा प्रतिनिधि हैं, उन्हें यह तय करने के लिए आंतरिक वोटिंग करनी होगी कि किस उम्मीदवार का समर्थन करना है. किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 50 में से अधिकतर राज्यों, यानी कम से कम 26 राज्यों का समर्थन चाहिए होता है. इस समय, यह गणित रिपब्लिकन के पक्ष में जाता दिख रहा है. यानी 26 वोट पाने वाला पहला उम्मीदवार राष्ट्रपति बन जाएगा.

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Election, US elections, US Presidential Election 2024

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -