‘तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे’, सीएम एमके स्टालिन का गवर्नर आरएन रवि पर निशाना

spot_img

Must Read

CM MK Stalin critisied RN Ravi: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार (11 जनवरी,2025) को राज्यपाल आरएन रवि की आलोचना करते हुए कहा कि वे राज्य के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल के राज्य विधानसभा को संबोधित न करने के फैसले को भी बचकाना बताया.स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि के राज्यपाल बनने के बाद पिछले कुछ सालों से राज्य विधानसभा में अजीबोगरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं. 
पीटीआई के अनुसार, स्टालिन ने विधानसभा में कहा, “राज्यपाल विधानसभा में आते हैं, लेकिन सदन को संबोधित किए बिना लौट जाते हैं. इसलिए मैंने कहा था कि उनकी हरकतें बचकानी हैं.” 6 जनवरी को रवि विधानसभा से पारंपरिक संबोधन दिए बिना ही चले गए. राजभवन ने बाद में कहा कि राष्ट्रगान नहीं बजाए जाने के कारण वे ‘गहरी पीड़ा’ में चले गए. संविधान के अनुच्छेद 176 के अनुसार, राज्यपाल को सत्र की शुरुआत में विधानसभा को अपना संबोधन देना होता है.  इसे संघवाद के विचार पर हमला बताया.
राष्ट्रगान बजाना लंबे समय से परंपरापीटीआई के अनुसार, सत्र शुरू होने से पहले तमिल गान (तमिल थाई वल्थु) गाना और संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजाना लंबे समय से परंपरा रही है. शनिवार को स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि योजनाबद्ध तरीके से नियमों का उल्लंघन करने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार स्टालिन ने कहा, “मुझे लगता है कि राज्यपाल इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि तमिलनाडु विकास कर रहा है. मैं भले ही एक साधारण व्यक्ति हूँ, लेकिन यह विधानसभा करोड़ों लोगों की भावनाओं के कारण अस्तित्व में आई है.”
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बयानतमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, “यह सदन राज्यपाल को राजनीतिक उद्देश्यों से ऐसा कुछ करते हुए नहीं देख सकता है, जो इस विधानसभा की गरिमा का सम्मान न करके, लोगों की भावनाओं का सम्मान न करके और तमिल गान का अपमान करने का ‘दुस्साहस’ करके उनके पद और जिम्मेदारी को कम करता है. हमें ऐसी चीजें फिर से नहीं देखनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: क्या MP की खरगापुर सीट की कांग्रेस विधायक हैं अयोग्य? हाईकोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -