ईरान का सुसाइड ड्रोन ‘रजवान’ निकला इजरायली मॉडल की नकल, जानें ये कितना घातक

spot_img

Must Read

Iran Made Razvan Drone: ईरान ने दुनिया के सामने एक नया आत्मघाती ड्रोन पेश किया है. ईरान ने इस खतरनाक आत्मघाती ड्रोन का नाम रजवान रखा है. इस ड्रोन को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक शोकेस के समय सबके सामने पेश किया गया. हालांकि, इसको लेकर ये कहा जा रहा है कि ये ड्रोन इजरायल के एक ड्रोन की कॉपी कर के बनाया गया है, जो यूविजन हीरो सीरीज से काफी हद तक मेल खाता है. 

ईरानी मीडिया का हवाला देते हुए इजरायली न्यूज चैनल एन12 ने शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को इसकी जानकारी दी. बात करें ईरान के इस आत्मघाती ड्रोन रजवान की तो इसकी रेंज मैक्सिमम 20 किलोमीटर की है. ये 20 मिनट तक उड़ सकता है. इसमें लगा कैमरा ऑपरेटर को लाइव वीडियो दिखाता है, जो एकदम सटीक निशाना लगा कर दुश्मन को तबाह कर सकता हैं.  

1000 ड्रोन तैयार करने की योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से 1000 ड्रोन तैयार करने की योजना का ऐलान किया है. आर्मी ग्राउंड फोर्स कमांडर किओमार्स हैदरी ने कहा कि ये ड्रोन उनकी स्पीड, सटीकता और इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी को बढ़ाएगा. हालांकि, रक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान के सो कॉल्ड इनोवेशन विदेशी तकनीक से लिए गए हैं. 

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ग्राउंड फोर्स के कमांडर मोहम्मद पाकपुर ने बताया, “हमारे ड्रोन ने ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. वहींं सिमुलेशन में हमारे ठिकानों के लिए कई अन्य खतरों को भी विफल कर दिया है.”

इजराइली हीरो सीरीज के शानदार ड्रोन

दुनिया भर में फेमस यूविजन हीरो सीरीज, रजवान के लिए एक टेंप्लेट की तरह है. हीरो ड्रोन में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इंफ्रारेड कैमरे लगे होते हैं. इससे ड्रोन ऑपरेटर रास्ते में आने वाली बाधाओं को देखते हुए अपना रास्ता बदल सकते हैं और नागरिकों के टारगेट वाले क्षेत्र में प्रवेश होने से मिशन को रोक भी सकते हैं.  हीरो 120 ड्रोन की रेंज 40 से 60 किमी है और ये एक घंंटे तक उड़ान भर सकता है. ये ड्रोन अपने साथ 4.5 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने छह महीने पहले इस मॉडल को रिवर्स-इंजीनियरिंग किया था. हीरो 1250, जो इस सीरीज का सबसे बड़ा ड्रोन है, 50 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकता है, इसकी रेंज 200 किमी से अधिक है और यह 10 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -