यूपी में स्कूली बच्चों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो दिल्ली के नाम पर वायरल

spot_img

Must Read

 

CLAIM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में केजरीवाल के बनाए गए स्कूलों में रील बना रहे हैं.

FACT CHECK

बूम ने पाया कि पीएम मोदी का स्कूली बच्चों से संवाद का यह वीडियो यूपी के वाराणसी में एक प्रदर्शनी के दौरान का है. उन्होंने दिसंबर 2023 में अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्कूली बच्चों से संवाद करने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए स्कूल का वीडियो बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं.

बूम ने पाया कि यह वीडियो यूपी के वाराणसी का है. पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का दौरा किया था. पीएम मोदी ने तब नंद घर (एक मॉडल स्कूल) में बच्चों से मुलाकात की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल के बनाये गए स्कूलों मे रील बनाने गया है चौथी फेल. कभी यूपी के स्कूलों मे भी रील बना लो हकीकत पता चल जायेगी. वैसे यह बच्चे खुद इस चौथी फेल से तो ज्यादा होशियार हैं. बच्चों कों समझाने की जरूरत नहीं है.’

(आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो वाराणसी का है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें पीएम मोदी के फेसबुक अकाउंट और कई मीडिया रिपोर्ट में यह वीडियो मिला. यह वीडियो दिसंबर 2023 का है, तब पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,000 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था.

इसी दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी जिले के कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज मैदान में लगी विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया था. पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में शामिल मॉडल नंद घर में बच्चों से मुलाकात की थी.

वाराणसी में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के तहत प्रोजेक्ट नंद घर प्रस्तुत किया गया है, जो बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वेदांता ग्रुप और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की सहायता से वाराणसी जिले में 1421 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंद घरों के रूप में विकसित किया गया है.

यूपी में स्कूली बच्चों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो दिल्ली का बताकर किया गया वायरल

पीएम मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 18 दिसंबर 2023 को बच्चों से मुलाकात का यह वीडियो शेयर किया था. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ संवाद ने नई ऊर्जा से भर दिया. इन प्यारे-प्यारे बच्चों ने बताया कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ने से कैसे अब पढ़ाई में भी उनका मन खूब लग रहा है.’


यूपी में स्कूली बच्चों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो दिल्ली का बताकर किया गया वायरल

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]

fact check, hindi factt check, hindi news, fake news expose, hindi fake news expose. fake news exposed, oxbig news, oxbig hindi news, oxbig, latest news today, hindi news today, hindi, oxbig news today

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -