{“_id”:”66a1c519a2b67b6aa20ee4b3″,”slug”:”sikar-news-in-jajod-son-daughter-in-law-and-grandson-beat-up-and-looted-an-elderly-couple-2024-07-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sikar News: जाजोद में बेटा-बहू और पोते ने बुजुर्ग दंपती से की मारपीट, लूट ले गए गहने और नकदी, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीकर के जाजोद थाना इलाके में एक घर में घुसकर मारपीट और नकदी-जेवरात चोरी की घटना सामने आई है। इस मामले में एक दंपती ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित बुजुर्ग दंपती। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर के मंडी गेट संख्या चार के नजदीक रहने वाले जोधराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे पोते कर्मवीर, पुत्रवधू सुमन सहित अन्य लोग एक साथ उनके घर पर आए। उन्होंने मेरे और पत्नी के साथ मारपीट की। पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और चाबी छीनकर बक्से में रखे 2.10 लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान ले गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।