कॉरपोरेट ऑफिस के लिए 45 भूखंडों की ई-नीलामी की गई. 45 भूखंडों के लिए कुल रिजर्व प्राइस 112.50 करोड़ रुपये थीनीलामी में अथॉरिटी को इससे करीब 134 प्रतिशत अधिक राशि मिली.
नई दिल्ली. जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-22 ई में कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए निकाली गई 45 भूखंडों की ई-नीलामी से यमुना अथॉरिटी की झोली खूब भरी है. ई-नीलामी में कुल 45 प्लाट रखे गए थे. इनका रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपये था. इनमें से तीन प्लाट तो 25 से 28 करोड़ रुपये तक नीलाम हुए. ये तीनों ही प्लॉट 1-1 हजार वर्गमीटर के हैं. ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर 17 सितंबर 2024 को समाप्त हुई सनाश इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक प्लॉट 25.84 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने 26.64 करोड़ रुपये में तो चैलेंजर कंप्यूटर लिमिटेड ने 28.28 करोड़ रुपये में भूखंड खरीदा. इन तीन भूखंडों की नीलामी से यमुना अथॉरिटी को कुल कीमत 80.76 करोड़ रुपये मिले, जो बेसिक प्राइस से 12 गुना अधिक है.
यमुना अथॉरिटी ने कॉरपोरेट ऑफिस के लिए 45 भूखंडों का ई-ऑक्शन के जरिये आवंटन किया. प्रत्येक भूखंड का रिजर्व प्राइस 2.5 करोड़ रुपये तय था. 45 भूखंडों के लिए कुल रिजर्व प्राइस 112.50 करोड़ रुपये थी, लेकिन नीलामी में अथॉरिटी को इससे करीब 134 प्रतिशत अधिक, यानी 265.14 करोड़ रुपये मिले हैं. इस तरह यमुना अथॉरिटी के खाते में 152 करोड़ रुपये अधिक आए.
क्यों टूट कर पड़े खरीदार
यह सभी भूखंड जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-22 ई में स्थित हैं. यहां कई बड़ी कंपनियों का परिसर भी है, जिनमें नासिमुंजी, पतंजलि, वीवो, जेबीएम यूनिवर्सिटी, और आईटी कंपनियां शामिल हैं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नजदीकी के कारण इन प्लॉटों की ऊंची बोली लगाई गई, जिससे अथॉरिटी को निर्धारित बेसिक प्राइज से काफी अधिक लाभ हुआ है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि इस नीलामी से प्राप्त राजस्व को भविष्य की योजनाओं में निवेश किया जाएगा, जिससे प्राधिकरण के विकास में तेजी आएगी. साथ ही इस योजना के तहत लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इन भूखंडों पर 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
Tags: Greater noida news, Noida news, Property, Real Estate Auction
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 09:27 IST