03
युवा किसान वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि वह एक खास विधि से करेला की खेती करते हैं, जिससे उनकी फसल को भी खराब होने का खतरा कम रहता है. दरअसल, वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि करेला लता वर्गीय सब्जियों की श्रेणी में आता है. इसीलिए वह इसकी खेती एक खास तरीके नेट विधि से करते हैं. इस विधि में वह खेत में क्यारी बनाकर उन्ही पर बांस के टुकड़े गाड़ दिए जाते हैं. उसके बाद नेट यानी की जाल को बांध दिया जाता है. फिर उन्ही क्यारियों पर पौधे की रोपाई कर दी जाती है.जब बेल बढ़ने लगती है, तो एक सूत की रस्सी के सहारे बेल को उसी जाल पर चढ़ा देते हैं, जिससे पौधे में करेले लगने पर वह जमीन में नही छूते हैं. वह बताते हैं कि इस विधि का फायदा एक यह भी है कि कितनी भी भारी बारिश हो करेला जाल के सहारे लटकता रहेगा, जिससे वह खराब नहीं होगा. साथ ही करेला की लंबाई भी सामान्य करेले की तुलना में ज्यादा होती है.