Last Updated:January 10, 2025, 11:32 ISTHydrogen Fuel Train Engine : रेल मंत्री का कहना है कि दुनिया के चार देशों के बाद अब भारत ने भी हाइड्रोजन फ्यूल इंजन बना लिया है. इसमें खास बात ये है कि यह सबसे ज्यादा ताकतवर इंजन है. जल्द ही इस इंजन का ट्रायल…और पढ़ेंहाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन इंजन भारत सहित दुनिया के 5 देशों में है. नई दिल्ली. भारत ने रेलवे तकनीक के मामले में ऐसी चीज बनाई है, जो अभी दुनिया में किसी और देश के पास नहीं है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा विकसित हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रेन इंजन दुनिया में सबसे अधिक हॉर्स पावर वाला इंजन है. वैष्णव ने कहा कि दुनिया में केवल चार देश ही ऐसे ट्रेन इंजन बनाते हैं. उनके इंजन की क्षमता 500 से 600 हॉर्स पावर के बीच होती है. भारत ने इससे दोगुनी क्षमता वाला इंजन बनाया है.
रेल मंत्री ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके बनाए गए इंजन की क्षमता 1,200 हॉर्स पावर है, जो इस श्रेणी में अबतक का सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि दुनिया में केवल चार देश ऐसे ट्रेन इंजन बनाते हैं. उन्होंने कहा कि वे इंजन 500 से 600 हॉर्सपावर के बीच उत्पादन करते हैं, जबकि भारतीय रेलवे द्वारा स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके बनाया गया इंजन 1,200 हॉर्सपावर का उत्पादन करता है, जो इस श्रेणी में अब तक का सबसे अधिक है.
ट्रक और बस में भी यूज होगी तकनीकरेल मंत्री ने कहा कि भारत की अपनी तकनीकी उपलब्धियां काफी ज्यादा हैं. जब देश इतने बड़े पैमाने पर हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रेन इंजन बना सकता है, जो इतना ताकतवर है कि दुनिया में ऐसा इंजन है ही नहीं. फिर तो इस तकनीक को ट्रकों, बस, टगबोट्स और अन्य वाहनों के लिए पावर ट्रेन बनाने में इस्तेमाल करने की संभावना को समझा जा सकता है.
जल्द होगा इस इंजन का परीक्षणमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही जिंद-सोनीपत मार्ग पर इस तरह की पहली ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा. इंजन का निर्माण पूरा हो चुका है और वर्तमान में सिस्टम इंटीग्रेशन का काम चल रहा है. हमें उम्मीद है कि इसी साल 2025 में ही इस इंजन से जुड़ी ट्रेन को हरियाणा में चलाया जाएगा. यह परीक्षण के तौर पर होगा और सफल होने पर इसे अन्य रूट को भी शामिल किया जाएगा.
ओडिशा बनेगा नया टेक्नोलॉजी हबरेल मंत्री ने कहा कि ओडिशा को तकनीक के नए हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. अगले 2 से 3 साल में केंद्र सरकार ओडिशा को कई रेल परियोजनाएं देने वाली है. राज्य में रेलवे की ओर से करीब 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए मुख्यमंत्री से बातचीत चल रही है और प्रदेश में रेलवे इन्फ्रा विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान ओडिशा से यूपी के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News