हाइलाइट्सएंजेल वन ने 1 साल में दिया 120 परसेंट का रिटर्न.पिछले 3 साल इस शेयर से 670 परसेंट का रिटर्न आया है.इस साल अब तक ये शेर 20 परसेंट गिरा है.नई दिल्ली. अगर आप शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मोतीलाल ओसवाल द्वारा सुझाए एक शेयर पर आप नजर रख सकते हैं. यह शेयर है एंजेल वन ब्रोकिंग. इस शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने एंजेल वन के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस स्टॉक में 56 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिल सकती है. इसका टारगेट प्राइस 4200 रुपये तय किया गया है.
कंपनी के शेयरों की मौजूदा कीमत 2689 रुपये है. शुक्रवार को यह शेयर 3.69 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 24174 करोड़ रुपये के पार आ गया है. एंजेल वन के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 3900 रुपये और लो 1182 रुपये है.
ब्रोकरेज की रायब्रोकरेज ने कहा है कि एंजेल वन की नेट ब्रोकरेज इनकम 65 फीसदी से बढ़ी है. ऑपरेशन से कुल कमाई 65 फीसदी बढ़ गई है. टोटल ऑपरेटिंग एक्सपेंस में सालाना 114 फीसदी और तिमाही आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि हुई है. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) वार्षिक आधार पर 27 फीसदी और तिमाही आधार पर 31 फीसदी बढ़ा है. फंड आने के बाद कारोबार में बढ़ोतरी को ध्यान में पखते हुए वित्त वर्ष 25/26 के लिए ईपीएस अनुमान को 6 से 8 फीसदी बढ़ा दिया गया है.
कंपनी के तिमाही नतीजे31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एंजेल वन ने नेट प्रॉफिट में वार्षिक आधार पर 27.3 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 340 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. वहीं, बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हुए 267 करोड़ रुपये के मुनाफे से यह करीब 31 फीसदी अधिक था. कंपनी का रेवेन्यू 64.3 फीसदी बढ़कर 1372 करोड़ रुपये हो गया है. एंजेल वन का इबिड्टा 37.2 फीसदी बढ़ा है. यह एक साल पहले के 386 करोड़ रुपये से बढ़कर 529 करोड़ रुपये हो गया है.
शेयरों का प्रदर्शनएंजेल वन के शेयरों में 1 महीने में 2.84 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 20 फीसदी ऊपर गया है. इस साल कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट है. वहीं, बीते एक साल में यह शेयर 120 फीसदी चढ़ा है. तीन साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 670 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 100 रुपये के निवेश पर 670 रुपये कमाकर दे दिये हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 12:33 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News