‘डोनाल्ड ट्रंप का फोन हो रहा टैप’, अमेरिका ने चीन पर लगाया परमाणु हमले की साजिश रचने का आरोप

spot_img

Must Read

Donald Trump Phone Hacked Allegation: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले उनके एक पूर्व सहयोगी ने कहा है कि चीन ने उनका फोन हैक किया है. ट्रंप के 2017 से 2018 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे एचआर मैकमास्टर ने बुधवार (8 जनवरी 2025) को न्यूयॉर्क में एक थिंक टैंक कार्यक्रम में कहा कि चीन ने ‘असाधारण’ मात्रा में डेटा चुराया है. उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के खिलाफ परमाणु क्षमता हासिल करने की तैयारी कर रहा है.

पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि अमेरिका को चीन के ‘बड़े पैमाने पर साइबर घुसपैठ’ के लिए ‘बहुत बड़ी लागत’ लगानी चाहिए. उन्होंने विदेश संबंध परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, वे छह महीने तक राष्ट्रपति ट्रम्प के फोन और उनके आसपास के सभी लोगों को सुनते हैं, है ना? उन्होंने असाधारण मात्रा में डेटा चुराया है जो हमें हमारे दूरसंचार नेटवर्क पर मिला.”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि चीन यही कर रहा है और आप सोच सकते हैं कि मैं पागल हूं जो ऐसा कह रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चीन अमेरिका के खिलाफ परमाणु हमला के लिए आधार तैयार कर रहा है.”

चीन ने क्या कहा?

मैकमास्टर ने यह दावा ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से दो सप्ताह पहले और चीन की ओर से अपने परमाणु भंडार के विस्तार और कथित तौर पर बीजिंग से जुड़े साइबर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच किया है. चीन ने हालिया आरोपों को ‘दुर्भावनापूर्ण अटकलों’ के रूप में खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका ने तथाकथित चीनी हैकिंग खतरों के बारे में सभी प्रकार की गलत सूचना फैलाई है.

कुंभ से निकलेगा सनातन बोर्ड का रास्ता! कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर कह दी बड़ी बात

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -