अमेरिका में आफत! लॉस एंजिल्स के बाद न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स अपार्टमेंट लगी भीषड़ आग,7 घायल

spot_img

Must Read

Bronx Apartment Fire: अमेरिका में पिछले कई दिनों से आग ने आफत मचा रखी है. लॉस एंजिल्स में सैकड़ों मकान जंगली आग से खाक हो गए. ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. 7 लोग घायल हुए हैं. आग इतनी भीषण थी कि 200 दमकल कर्मी मौके पहुंचे हैं, फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

छह मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग तेज हवाओं की वजह से आग की लपटों से घिर गई. न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि एक घंटे के अंदर तेज हवा की स्थिति ने आग को फाइव अलार्म  तक बढ़ा दिया. ये अलार्म का सबसे ऊंचा स्तर है जो एक बड़ी और व्यापक आग को दर्शाता है. इसमें अक्सर कई इमारतें शामिल होती हैं.

घायलों में दमकल कर्मी भी शामिल

आग में घायल हुए सात लोगों में दो नागरिक और पांच अग्निशामक शामिल हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एक नागरिक ने अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया और उसका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया. एक निवासी ने ABC7 न्यूयॉर्क को बताया कि अग्निशामकों ने सभी को बाहर निकलने के लिए कहा क्योंकि आग छत से लगी थी. अग्निशामकों सहित कई लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ़ हुई, जबकि 100 लोगों के विस्थापित होने की आशंका है.

जेनी ने कहा, “हर कोई बस जो कुछ भी ले सकता था, उठा ले गया और हम इमारत से बाहर निकल गए. इमारत के बाहर जिस तरह का नजारा दिख रहा था, उसे देखते हुए मुझे इमारत के अंदर बहुत ज्यादा धुआं होने की उम्मीद थी.”

शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जब मेयर एरिक एडम्स और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे, तब भी इमारत के कुछ हिस्से सुलग रहे थे. उन्होंने कहा, “भगवान का शुक्र है कि कोई जानलेवा चोट नहीं आई लेकिन यह एक भीषण आग थी और हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसमें हवा की अहम भूमिका रही है.”

लॉस एंजिल्स में लगाया गया कर्फ्यू

एलए काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने पुष्टि की है कि आग से प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है, चेतावनी दी है कि कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. एलए के आग से प्रभावित क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, क्योंकि पुलिस ने लूटपाट होने की आशंका जताई है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -