लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा भारत! अश्विनी वैष्णव ने बताया रोडमैप, किया नई कंपनी का उद्घाटन

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 23:36 ISTचेन्नई में नई लैपटॉप फैक्ट्री ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत करेगी. केंद्रीय मंत्री ने इसे इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में मील का पत्थर बताया. शुरुआत में सालाना 1 लाख लैपटॉप उत्पादन से रोजगार और भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला केंद्र बनाने की उम्मीद है. अश्विनी वैष्णव ने तमिलनाडु में किया है इस कंपनी का उद्घाटन.हाइलाइट्सचेन्नई में लैपटॉप असेंबली लाइन शुरू.’मेक इन इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा.नई परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.नई दिल्ली. भारत में आईटी हार्डवेयर निर्माण क्षेत्र में एक नई दिशा देखने को मिल रही है. इसी क्रम में चेन्नई में शुक्रवार को Syrma SGS टेक्नोलॉजी की अत्याधुनिक लैपटॉप असेंबली लाइन का उद्घाटन किया गया. इस कदम से भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा मिलेगा और देश की आईटी हार्डवेयर उत्पादन क्षमता को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस असेंबली लाइन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया, जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया एक बड़ा कदम है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई असेंबली लाइन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह परियोजना देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस परियोजना से भारत में लैपटॉप के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू उद्योग को मजबूती मिलेगी. उन्होंने भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षमताओं की सराहना की और इस दिशा में उठाए गए कदमों को महत्वपूर्ण बताया.

कहां लगा है नया प्लांटयह नई सुविधा मद्रास एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (MEPZ) में स्थित है और माइक्रो-स्टार इंटरनेशनल (MSI) के साथ साझेदारी में काम करेगी. शुरुआत में, इस असेंबली लाइन से 1 लाख लैपटॉप का वार्षिक उत्पादन होगा, जिसे मांग के अनुसार अगले 1-2 वर्षों में बढ़ाकर 10 लाख तक किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य भारत में आईटी हार्डवेयर उत्पादन को बढ़ावा देना और देश को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक अहम हिस्सा बनाना है.

After smartphones, now it’s time for ‘Made in India’ Laptops!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -