PM Narendra Modi in Brazil : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नाइजीरिया की यात्रा के बाद रविवार (17 नवंबर) को जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने संस्कृत के मंत्रोच्चार से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गरमजोशी से स्वागत किया.
पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. विदेशी भूमि पर भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखकर प्रधानमंत्री मोदी भी गदगद नजर आए.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में भारतीय समुदाय के लोगों की ओर से किए गए स्वागत से काफी प्रभावित नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय लोगों के साथ मुलाकात की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के गर्मजोशी और जीवंत स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनकी ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो हमें सभी महाद्वीपों से जोड़ता है.”
नाइजीरिया से हुई थी पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र की अपने 5 दिवसीय यात्रा की शुरुआत नाइजीरिया से की थी. जहां उन्होंने नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
लोगों के स्वागत को प्रधानमंत्री ने बताया प्रेरणादायक
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार (17 नवंबर) को ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से हर्ष जताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. विदेशी भूमि पर भारतीय समुदाय के लोगों के स्वागत से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लोगों का यह स्वागत बेहद प्रेरणादायक और उत्साहजनक है.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News