‘मैं हिंदू हूं, पाकिस्तान में रहती हूं और होली में मुझे कोई परेशानी नहीं’, किसका बयान हुआ वायरल

Must Read

Pakistan News: होली का त्यौहार इस बार 14 मार्च को मनाई जाएगी. पूरे देश में इस समय होली के त्यौहार को लेकर तैयारी चल रही है. इसी बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से कई बार खबरें आती हैं कि वहां पर हिंदुओं को होली का त्यौहार मनाने से रोका जाता है.

इसी बीच पाकिस्तान की हिंदू नागरिक ने होली मनाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में होली मनाने से सरकार नहीं रोकती है. 

‘मुझे नहीं है कोई दिक्कत’

दैनिक भास्कर से बात करते हुए कराची के रत्नेश्वर मंदिर आईं नीतू ने कहा, “मैं हिंदू हूं और पाकिस्तान में रहती हूं. यहां मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती. हम पूरी स्वतंत्रता के साथ रहते हैं, अपने त्योहार मनाते हैं और आनंद लेते हैं. यहां की सरकार हमारे लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करती है और सुरक्षा भी प्रदान करती है. हमारे आसपास कई मुस्लिम रहते हैं, लेकिन उनकी वजह से हमें कभी कोई दिक्कत नहीं होती.”

छात्रों को जारी हुआ था नोटिस

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, इससे पहले 23 फरवरी को कराची में दाऊद इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में हिंदू त्योहार होली मनाने वाले छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई हिंदू छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, उन पर  विश्वविद्यालय परिसर में राज्य विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था. 

इस मुद्दे ने सभी का ध्यान तब गया जब पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य लाल मलही ने सोशल मीडिया पर एक सवाल उठाया, जिसमें पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की धार्मिक प्रथाओं के बढ़ते अपराधीकरण पर उन्होंने चिंता व्यक्त कि। मलही ने सवाल किया, “क्या अब होली मनाना अपराध बन गया है? क्या विश्वविद्यालय में होली मनाना राज्य के विरुद्ध कार्य माना जाता है?” नोटिस में छात्रों पर राज्य के लिए अपमानजनक मानी जाने वाली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -