Last Updated:March 12, 2025, 11:26 ISTदुबई से भारतीय यात्री 1 किलो सोना ला सकते हैं, लेकिन कस्टम ड्यूटी देनी होगी. पुरुष 20 ग्राम और महिलाएं 40 ग्राम तक बिना शुल्क ला सकती हैं. 50 ग्राम तक 3%, 100 ग्राम तक 6% और अधिक पर 10% शुल्क लगेगा.यात्रियों के पास सोने की सही दस्तावेजी प्रमाण होने जरूरी है.हाइलाइट्सदुबई से 1 किलो सोना लाने पर कस्टम शुल्क देना होगा.पुरुष 20 ग्राम और महिलाएं 40 ग्राम तक बिना शुल्क ला सकते हैं.50 ग्राम तक 3%, 100 ग्राम तक 6% और अधिक पर 10% शुल्क लगेगा.नई दिल्ली. भारतीयों के लिए दुबई सोना खरीदने का एक प्रमुख डेस्टिनेशन है. भारत के मुकाबले दुबई में कीमत कम होने और क्वालिटी प्योर होने की वजह से दुबई का सोना भारतीयों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है. इसके अलावा दुबई गए पर्यटक यादगार के रूप में सोना खरीदकर लाते हैं. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अनुसार, भारतीय यात्री दुबई में छह महीने से अधिक समय बिताने के बाद एक किलोग्राम तक सोने (सिक्कों और बार के रूप में) को अपने लगेज में ला सकते हैं. हां, इसके लिए उन्हें कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी. जो यात्री इस सीमा से अधिक सोना लाते हैं, उन्हें इसे “ड्यूटेबल” (शुल्क योग्य) सोना घोषित करना होगा और रेड चैनल से एयरपोर्ट पर आना होगा.
पुरुष यात्री दुबई से भारत में 20 ग्राम तक सोना सिक्कों और बार के रूप में बिना कस्टम शुल्क चुकाए ला सकते हैं. महिला यात्री 40 ग्राम तक सोना आभूषण, सिक्कों या बार के रूप में बिना कस्टम शुल्क चुकाए ला सकती हैं. 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे 40 ग्राम तक सोना आभूषण, उपहार या भेंट के रूप में ला सकते हैं। हालांकि, उनके साथ आने वाले वयस्कों के साथ उनके संबंधों का पहचान प्रमाण होना आवश्यक है.यात्रियों के पास सोने की सही दस्तावेजी प्रमाण होने जरूरी है.
किसको कितना देना होगा टैक्सदुबई से आने वाले पुरुष यात्री अगर 20 ग्राम से ऊपर और 50 ग्राम तक सोना अपने साथ लाते हैं तो उन्हें 3% कस्टम शुल्क देना होगा. 50-100 ग्राम पर 6% और 100 ग्राम से अधिक पर 10% कस्टम शुल्क देना होगा. दुबई से सोना लाने वाले महिला और बच्चे को 40 से अधिक और 100 ग्राम तक सोने पर 3% कस्टम शुल्क देना होगा. 100-200 ग्राम पर 6% कस्टम शुल्क और 200 ग्राम से अधिक पर 10% कस्टम शुल्क देना होगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 11:26 ISThomebusinessदुबई से कितना सोना ला सकते हैं भारत, कस्टम फ्री गोल्ड की क्या है लिमिट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News