ब्राजील में एक और प्लेन क्रैश! 20 दिन पहले ही हुई थी भीषण विमान दुर्घटना, जानें कितनों की हुई म

spot_img

Must Read

Brazil Plane Crash: ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाओलो के पर्यटक शहर उबातुबा के समुद्र तट के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं सात लोगों के घायल होने की खबर है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वाला पायलट था. पायलट ने गुरुवार (9 जनवरी 2025) को उबातुबा क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतारने की कोशिश की थी, लेकिन वह गति को रोक नहीं सका और हवाई टर्मिनल की सुरक्षा बाड़ को पार कर गया.

बारिश और गीले रनवे के कारण हुई दुर्घटना

अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी चार यात्री सुरक्षित हैं, जिनमें दो वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं. दुर्घटना के कारण क्रूजेरो बीच के सैरगाह पर तीन अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए. उबातुबा हवाई अड्डे की रियायतकर्ता कंपनी रेडे वोआ ने कहा कि मौसम की स्थिति ठीक नहीं थी. बारिश और गीले रनवे के कारण यह दुर्घटना हुई. ब्राजीलियाई वायु सेना ने कारणों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तकनीशियनों और विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया था.

24 दिसंबर ब्राजील में हुआ था प्लेन क्रैश

इससे पहले 24 दिसंबर, 2024 को ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक आवासीय क्षेत्र में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. विमान एक सिंगल-इंजन आरवी-10 था जिसमें एक पायलट और तीन यात्रियों के बैठने की जगह थी.सितंबर (2024) की शुरुआत में एक अलग घटना में कम से कम 14 लोग मारे गए थे जब उत्तरी ब्राजील के अमेज़ॅनस राज्य के अंतर्देशीय शहर बार्सेलोस में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

अमेजोनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, वे सभी पर्यटक ब्राजील के थे और फिशिंग के लिए निकले थे. यह बताया गया कि पायलट को बार्सेलोस में उतरने के लिए रनवे खोजने में परेशानी हुई, जो एक स्पोर्ट फिशिंग डेस्टिनेशन है. ब्राजील के ट्विन-टर्बोप्रॉप लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, दुर्घटनाग्रस्त एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेरेंटे के मालिक, मानौस एरोटैक्सी एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर एक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की थी.

यह भी पढे़ंः इटली ने स्मोकिंग पर लगाए सख्त बैन, जानें किन देशों में धुआं उड़ाना पड़ सकता है भारी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -