- January 10, 2025, 11:30 IST
- america NEWS18HINDI
Los Angeles Wildfires: अमेरिका का लॉस एंजिल्स तबाही की आग में खाक हो रहा है. आसमान से लॉस एंजिल्स का नजारा देख रूह कांप जाएगी. ड्रोन फुटेज में लॉस एंजिल्स का नजारा देखकर युद्ध का मैदान याद आ गया. जंगलों में लगी आग के बाद घर और इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. इस भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 1.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है. पैसिफिक पालिसैड्स इलाके में भड़की इस आग ने हजारों इमारतों को नुकसान पहुंचाया है. कई इलाके राख में तब्दील हो गए हैं. इसका खौफनाक मंजर आप इस वीडियो में देख सकते हैं. ड्रोन फुटेज में एक तबाह हो चुके इलाके में घरों का सिर्फ ढांचा ही बचा दिख रहा है. आंगन मलबे से पटे पड़े हैं. कुछ जगहों पर आग अब भी धधक रही है जिससे निकल रहा धुआं आसमान में छा गया है.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News