US में नहीं होंगे IAS-IPS! क्या है ट्रंप का DOGE प्‍लान? कर्मचारियों में दहशत

spot_img

Must Read

Elon Musk DOGE Plan: अमेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भले ही 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे लेकिन उनके एक कदम ने अमेरिका के सभी सरकारी विभागों में खलबली मचा दी है. दरअसल, ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE का गठन किया है. एक्‍स के चीफ एलन मस्‍क और भारतीय मूल के विवेक रामास्‍वमी को इस विभाग की कमान सौंपी गई है. मन में सवाल उठना लाजमी हैं कि आखिर ये DOGE क्‍या है और ये कैसे काम करने वाला है. चलिए हम आपको इसे बारे में विस्‍तार में बताते हैं.

दरअसल, ट्रंप सरकार का प्‍लान सरकारी कर्मचारियों से जुड़े खर्च को कम से कम एक तिहाई तक नीचे लाना है. इसके लिए वो अपने सरकारी कर्मचारियों की गुणवत्‍ता को बढ़ाने और गैर-जरूरी ब्‍यूरोक्रेसी को कम करने पर फोकस कर रहा है. सरल शब्‍दों में समझें तो DOGE का काम गैर-जरूरी आईएएस और आईपीएस जैसे अफसरों को सेवाओं से मुक्ति देकर घर बैठाने का है. ताकि खर्च को कम किया जा सके. ट्रम्प ने DOGE के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 4 जुलाई, 2026 की समय सीमा तय की है. तब अमेरिका को आजाद हुए 250 साल पूरे हो जाएंगे. तबतक कम नौकरशाही वाली एक छोटी सरकार ट्रंप सरकार लाना चाहती है.

एलन मस्‍क अपनाएंगे X वाला फॉर्मूला
मौजूदा वक्‍त में अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से सरकार पर पड़ने वाला कुल खर्च 6.7 ट्रिलियन डॉलर का है. सरकार की योजना इसमें दो ट्रिलियन डॉलर की कमी लाने की है. अमेरिका की सरकार 30 लाख लोगों को रोजगार देती है. ऐसे में सरकार की योजना हर तीन में से एक कर्मचारी को निकालने की है. मस्क की एक तिहाई तक खर्च को कम करने की योजना अवास्तविक लगती है. हालांकि वो ऐसा कर चुके हैं. एलन मस्‍क DOGE में X (पहले ट्विटर) वाला फॉर्मूला अपना सकते हैं. सोशल मीडिया साइट X का टेकओवर करने के बाद मस्‍क ने यहां 75 प्रतिशत तक स्‍टाफ को हटा दिया था. इसके बावजूद आज भी ट्विटर काम कर रहा है.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 09:59 IST

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -