Donald Trump’s Cabinet : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने नए प्रशासनिक टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट कैनेडी के हाथों में संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा है. ट्रंप ने रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को देश के अगले स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि कैनेडी के नियुक्ति के साथ ही उनका विरोध भी होने लगा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया था ऐलान?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करके रॉबर्ट एफ. कैनेडी को स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के सचिव बनाने की घोषणा कर दी. ट्रंप ने ये घोषणा करने के साथ ही कहा था कि किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा, “मैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवाओं (HHS) के सचिव के रूप में नियुक्त करके काफी उत्साहित हूं. बहुत लंबे समय से अमेरिका के लोग फूड इंडस्ट्री और दवा कंपनियों के धोखे, गलत जानकारी के शिकार हो रहे हैं. जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामलों में गलत जानकारी फैलाते रहे हैं. सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य किसी भी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और HHS हर किसी को खतरनाक केमिकल्स, पॉल्यूटेंट्स, कीटनाशक और औषधी प्रोडक्ट्स से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रॉबर्ट कैनेडी इन विभागों में फिर से वैज्ञानिक शोध के उच्च मानदंड स्थापित करेंगे और पारदर्शिता लाएंगे, ताकि लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निपटा जा सके और अमेरिका को फिर से महान और स्वस्थ बनाया जा सके.”
नियुक्ति के साथ क्यों होने लगा रॉबर्ट कैनेडी का विरोध?
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रॉबर्ट एफ. कैनेडी को संयुक्त राज्य अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है. इस घोषणा के तुरंत बाद से ही कैनेडी का विरोध होने लगे. उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट कैनेडी को दुनियाभर में वैक्सीन का कट्टर विरोधी माना जाता है. उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और अन्य बीमारियों के होने का खतरा हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप ने एक ऐसे शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों का लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक माना जाता है.
कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर, जिनका हो रहा विरोध?
रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह अमेरिका के दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ. कैनेडी के बेटे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को दुनिया के सबसे प्रबल एंटी वैक्सीन एक्टिविस्ट माना जाता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News