Talibani Minister Khalil Haqqani Killed in Bombing : तालिबान के शरणार्थी और पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की बुधवार (11 दिसंबर) को काबुल में हुए एक बम धमाके में मौत हो गई. खलील हक्कानी हक्कानी नेटवर्क के एक वरिष्ठ सदस्य थे और तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे. खलील हक्कानी अफगानिस्तान में आने वाले शरणार्थियों की समस्या को संभाल रहे थे. बता दें कि खलील हक्कानी की हक्कानी नेटवर्क में काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
मस्जिद में थे खलील हक्कानी, तब हुआ बम विस्फोट
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (11 दिसंबर) को तालीबानी नेता खलील हक्कानी घटना के वक्त मस्जिद के अंदर थे. इसी दौरान एक शक्तिशाली बम विस्फोट ने मस्जिद को पूरी तरह से चीरकर रख दिया. मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद खलील हक्कानी की मौत की खबरें सामने आ गईं. हालांकि मस्जिद में हुए विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, दूसरी ओर तालिबानी सरकार ने भी अभी तक तालीबानी नेता खलील हक्कानी की मौत की पुष्टि नहीं की है.
तालिबान के सबसे शक्तिशाली गुटों में एक है हक्कानी परिवार
हक्कानी परिवार तालिबान के सबसे शक्तिशाली गुटों में से एक है. जिसकी जड़ें काबूल, अफगानिस्तान से लेकर पाकिस्तान के भीतर तक फैली हुई है. उल्लेखनीय है कि हक्कानी नेटवर्क को एक आतंकवादी संगठन के रूप में पहचाना जाता है. तालिबान ने अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों पर अपना प्रभाव जमाया हुआ है. वहीं खलील हक्कानी की बात करें तो खलील हक्कानी के सिर पर संयुक्त राज्य अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर (वर्तमान में करीब 42 करोड़ 41 लाख भारतीय रुपये) का इनाम रखा था.
खलील हक्कानी के मौत से तालिबान को लगा बड़ा झटका
तालिबान के वरिष्ठ सदस्य और मंत्री खलील हक्कानी की मस्जिद में हुए बम धमाके में मौत से अफगानिस्तान के तालिबान सत्ता को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. खलील लंबे समय से तालिबान के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य और राजनीतिक स्तंभ रहा है. खलील के नेतृत्व में तालिबान ने काफी आगे बढ़ा है. हालांकि तालिबान की ओर से अभी तक खलील हक्कानी की बम विस्फोट में मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन यह घटना तालिबान और हक्कानी परिवार के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News