Last Updated:January 11, 2025, 10:53 ISTआपने अगर हवाई जहाज में यात्रा की है तो आपको ये पता होगा कि फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान फोन में कोई नेटवर्क नहीं होता है. फिर WiFi कैसे काम करता है और इसे सिग्नल कहां से मिलता है. आइये आपको बताते हैं.धरती से हजारों फीट ऊपर कैसे मिलता है वाईफाई का सिग्नल नई दिल्ली: एयर इंडिया ने हाल ही में अपनी फ्लाइट्स में Wi-Fi सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है और ऐसा करने वाली वह देश की पहली एयरलाइन कंपनी है. हालांकि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भी इसकी तैयारी कर रही थी. लेकिन एयर इंडिया ने स्टारलिंक के पहुंचने से पहले ही अपने हवाई यात्रियों के लिए ये सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी. एयर इंडिया अभी पायलट प्रोग्राम के तहत अपने कुछ ही फ्लाइट्स में Wi-Fi फैसिलिटी दे रही है, लेकिन ज्यादातर विमानों में अब भी इसकी सुविधा नहीं है.
वैसे कभी आपको इस बात पर हैरानी नहीं हुई कि 30-40 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ रही फ्लाइट में वाईफाई कैसे काम करता है? आपने अगर हवाई यात्रा की है तो आपको पता होगा कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान मोबाइल में कोई सिग्नल नहीं होता. आइये आज आपको इस बारे में बताते हैं कि हजारों फीट ऊपर उड़ रही फ्लाइट में Wi-Fi सिग्नल कहां से आता है.
यह भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किया 5.5G नेटवर्क, मिलेगी 10 Gbps की स्पीड; धड़ाधड़ डाउनलोड करें फिल्में
फ्लाइट में कैसे मिलता है नेटवर्कफ्लाइट में एयर-टू-ग्राउंड सिस्टम के जरिए इंटरनेट काम करता है. इस टेक्नोलॉजी में विमान पर लगा एंटीना जमीन पर मौजूद सबसे नजदीकी टावर से सिग्नल लेता है. लेकिन आपको बता दें कि आपकी फ्लाइट जब किसी समुद्र या पहाड़ से गुजरती है तो उसे सिग्नल नहीं मिल सकते. इसलिए इन जगहों पर नेटवर्क काम नहीं करता.
इसके अलावा, फ्लाइट में एक सैटेलाइट बेस्ड वाई-फाई सिस्टम होता है. इसमें सैटेलाइट सीधे विमान पर लगे एंटीना को सिग्नल भेजता है. एयर-टू-ग्राउंड नेटवर्क में सैटेलाइट का इस्तेमाल करके सिग्नल को पहले जमीन पर लगे ट्रांसमीटर और फिर विमान के एंटीना तक पहुंचाया जाता है.
यह भी पढ़ें : ऑन करके भूल गए गीजर, पूरी रात चलता रहे तो कितना आएगा बिजली का बिल?
भारत में भले ही सिर्फ एक एयरलाइन कंपनी ने इसकी सुविधा दी है, लेकिन विदेशों में इनफ्लाइट वाई-फाई की फैसिलिटी बहुत पहले से है. अमेरिका की दो प्रमुख एयरलाइंस डेल्टा और यूनाइटेड के अनुसार हर महीने 15 लाख से ज्यादा यात्री उनकी इनफ्लाइट वाई-फाई सेवा का इस्तेमाल करते हैं. जेटब्लू एयरलाइंस के अनुसार हर साल लाखों ग्राहक इसकी सेवा का इस्तेमाल करते हैं.
भारत में एयर इंडिया जल्द ही इनफ्लाइट वाई-फाई सुविधा देने जा रही है. हालांकि, शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा एयर इंडिया फ्लाइट्स में दी जाएगी. वाई-फाई सेवा एयरलाइन के एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में उपलब्ध होगी. एयरलाइन पहले से ही एक पायलट प्रोग्राम के तहत काम कर रही है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News