₹407-428 प्राइस बैंड,165 रुपये GMP, क्‍या आप लगाएंगे इस आईपीओ में पैसा

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 10:45 ISTLaxmi Dental IPO Review- लक्ष्मी डेंटल कस्टम-मेड क्राउन, ब्रिज और ब्रांडेड डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा. लक्ष्मी डेंटल का 698 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुल रहा है.नई दिल्ली. डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी, लक्ष्मी डेंटल का 698 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा. इश्‍यू में निवेशक 15 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे. आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 560.06 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने 10 जनवरी को एंकर बुक के जरिए 314.1 करोड़ रुपये जुटाए. एंकर निवेशकों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 73.4 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं. ग्रे मार्केट में भी लक्ष्‍मी डेंटल के शेयरों को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और ये 165 रुपये प्रीमियम (Laxmi Dental IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं.

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ में अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट और नेटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल, HDFC, कोटक महिंद्रा, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, टाटा म्यूचुअल फंड और अन्य घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने भी इसमें निवेश किया है. कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों को आवंटित 73.4 लाख इक्विटी शेयरों में से 43.68 लाख शेयर 13 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को दिए गए हैं, जिन्होंने 17 अलग-अलग स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है.

लक्ष्‍मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड लक्ष्मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 33 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड 428 रुपये के हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम 14124 रुपये लगाने होंगे. लक्ष्मी डेंटल IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इश्यू बंद होने के बाद 20 जनवरी को शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शनवित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 195.26 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 25.23 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान रेवेन्यू 117.9 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 22.74 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. लक्ष्‍मी डेंटल आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नई मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी. लक्ष्मी डेंटल कस्टम-मेड क्राउन, ब्रिज और ब्रांडेड डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है. राजेश व्रजलाल खाखर, समीर मर्चेंट और धर्मेश भूपेंद्र दत्तानी कंपनी के प्रमोटर हैं.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -