Redmi 14C 5G Sale: Xiaomi के किफायती स्मार्टफोन Redmi 14C 5G की बिक्री आज से शुरू हो गई है. यह स्मार्टफोन इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज से इसकी पहली सेल शुरू हुई है. सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह फोन अच्छा विकल्प हो सकता है. आइये जानते हैं कि कंपनी के इस साल के पहले स्मार्टफोन में क्या फीचर्स हैं, इसकी कीमत कितनी है और इसे कहां से खरीद सकते हैं.
प्रोसेसर और डिस्प्ले
बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो 5G कैपेबल प्रोसेसर है. यह एंड्रॉयड 14 पर बेस Xiaomi के हाइपरOS पर रन करता है. इस फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है. इसे डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है.
कैमरा और बैटरी
Redmi 14C 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जो 50MP प्राइमरी सेंसर से लैस है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है. यह 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ग्राहकों को बॉक्स में 33W एडेप्टर भी मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में डुअल 5G सिम सपोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
कहां से खरीदें?
Redmi 14C 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है. यह कंपनी के रिटेल आउटलेट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. यह स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक शेड में आता है.
कितनी है फोन की कीमत?
भारतीय मार्केट में यह फोन तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके बेस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 9,999 रुपये चुकाने होंगे. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है.
Mahakumbh 2025: मेले में हाई-टेक इंतजाम, बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे AI कैमरे, ऐसे काम करेगा सिस्टम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News