Sonu Sood की फिल्म Fateh आज 10 january 2025 को सिनेमाघरों में release हुई है. ये एक Action फिल्म है जिसको Sonu Sood ने खुद direct किया है. इस धमाकेदार Action – Drama फिल्म में Sonu Sood के साथ ही एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. Sonu Sood ने फिल्म Fateh से अपना Directorial debut किया है. Sonu sood के fans को उनकी इस फिल्म का बेहद इंतजार कर रहे थे. Action के साथ ही फिल्म की कहानी भी काफी कसी हुई है, जो आपको आखिर तक बांधे रखने का काम करती है. Sonu Sood को उनके फैंस से बतौर Actor और Director बेहद प्यार मिल रहा है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News