जापान में ‘भविष्य का शहर’ तैयार हो रहा है. इसे वोवेन सिटी (Woven City) नाम दिया गया है और इसे कार कंपनी टोयोटा तैयार कर रहे है. माउंट फिजी की तलहटी में बनाए जा रहे इस शहर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा. यहां रोबोट से लेकर ऑटोनोमस रेसिंग कार तक दिखेगी. इस साल के अंत तक यहां लोगों को बसाना शुरू कर दिया जाएगा. शुरुआत में 100 लोगों को यहां बसाने की योजना है.
5 साल पहले बनी थी शहर की योजना
टोयोटा ने 2020 में इस शहर को बसाने की योजना का ऐलान किया था. 23 फरवरी, 2021 को यहां काम शुरू हुआ. जिस जगह यह शहर बसाया जा रहा है, वहां पहले टोयोटा मोटर ईस्ट जापान का प्लांट होता था. पिछले साल अक्टूबर में वोवेन सिटी के पहले चरण का काम पूरा हो गया था. अब इसे लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.
AI से लैस होगा हर घर
भविष्य के इस शहर में टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां रोजमर्रा के कामों को पूरा करने के लिए रोबोट का सहारा लिया जाएगा. यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल होगा, वहीं बुजुर्गों की मदद के लिए इंटरेक्टिव पेट रोबोट भी देखने को मिलेंगे. यहां के हर घर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हाइड्रोजन एनर्जी और अन्य टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. यहां सिर्फ लोगों के रहने का इंतजाम नहीं होगा बल्कि यह एक लिविंग लैब होगा. इसका मतलब है कि लोग अपनी मर्जी से टेक्नोलॉजी भी बना सकेंगे.
पहले बसाए जाएंगे 100 लोग
पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अब इस शहर में 100 लोगों को बसाया जाएगा. ये सभी टोयोटा के कर्मचारी हो सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे यहां 2,200 लोगों को बसाने की योजना है. शुरुआती दो सालों में इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला जाएगा. अब यहां दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है.
पाकिस्तान में Starlink के मंथली प्लान देखकर उड़े होश, कीमत देखकर लोग बोले- 200 साल का प्लान लग रहा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News