California Los Angeles Wildfires: अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग भयानक रूप ले चुकी है. इस भीषण आग में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस आपदा पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज सुबह, मुझे लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के नवीनतम प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई. आज राष्ट्रपति जेम्स कार्टर की सेवा के बाद, वह अपनी टीम के साथ एक और ब्रिफिंग आयोजित करेंगे और देशवासियों के लिए इस आपदा पर प्रतिक्रिया पर अपने विचार साझा करेंगे.”
बता दें कि जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप ले चुकी है. यह आग फैलकर अब लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा रही है, जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं. वहीं अब तक 5 लोगों की मौत कर खबर है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी प्रभावित हुए हैं. मालिबू के लिए भी नई चेतावनी जारी की गई है.
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने जानकारी देते हुए कहा कि पैलिसेड्स में मंगलवार से शुरू हुई विनाशकारी आग ने तेज हवा की वजह से विकराल रूप ले लिया है. बुधवार दोपहर तक यह आग 15,800 एकड़ (63.9 वर्ग किमी) तक फैल गई और इस पर काबू नहीं पाया जा सका.
कैल फायर ने कहा कि अग्नि की प्रकृति जिसमें छोटी और लंबी दूरी से आग का पता लगाना भी शामिल है, एक चुनौती बना हुआ है.
लॉस एंजिल्स शहर के पश्चिम में 32 किमी दूर स्थित एक समृद्ध समुदाय में, कई ऐतिहासिक स्थल, जिनमें ग्रीक और रोमन प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाला शानदार गेट्टी विला संग्रहालय और मध्य शताब्दी का आधुनिक ईम्स हाउस भी आग के खतरे में है.
वह, इस भयानक आग से पैलिसेड्स के तीन स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार शाम को लगी ईटन की आग ने लॉस एंजिल्स के दो पड़ोसी शहरों अल्ताडेना और पासाडेना के पास 10,600 एकड़ (42.9 वर्ग किमी) से अधिक क्षेत्र को जला दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News