अरे ये क्या! iPhone 16 में लग रहा है करंट, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत

spot_img

Must Read

iPhone 16 यूजर्स इन दिनों एक अजीब समस्या से जूझ रहे हैं. कई यूजर्स ने बताया है कि उन्हें फोन चार्ज करते समय करंट लग रहा है. ऐसी एक-दो नहीं बल्कि कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रभावित यूजर्स ऐपल के कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर इस बारे में अपनी शिकायतें लिख रहे हैं. यहां यूजर्स ने अपने-अपने साथ हुई अलग-अलग घटनाओं का जिक्र किया है, जब उन्हें आईफोन 16 यूज करते समय करंट लगा. 
चार्जिंग के समय हो रही ज्यादा दिक्कत
एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 यूजर्स करंट की समस्या से जूझ रहे हैं. अधिकतर यूजर्स के साथ यह समस्या फोन को चार्ज करते समय आ रही है. इन यूजर्स का कहना है कि यह करंट फोन की एक्शन बटन और नई कैमरा कंट्रोल बटन से लग रहा है. बता दें कि ऐपल ने कैमरा बटन को पहली बार आईफोन 16 सीरीज में इंट्रोड्यूस किया है.
ये शिकायतें कर रहे हैं यूजर्स
ऐपल के कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर ऐसी कई शिकायतें मिल जाएंगी. यहां एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने करीब हफ्ते भर पहले आईफोन 16 खरीदा था. अब मैं जब भी फोन चार्ज करता हूं तो कैमरा बटन से करंट लगता है. यह बहुत डिस्टर्बिंग और दर्दनाक है.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे 16 प्रो चार्ज करते समय करंट लगा और मेरी उंगली में अब भी असर है. यह खतरनाक है.’
ऐपल की एक्सेसरीज यूज करने पर भी लग रहा करंट
कम्युनिटी पेज पर कई ऐसी शिकायतें भी हैं, जिनसे पता चलता है कि ऐपल की ऑरिजनल एक्सेसरीज यूज करने पर भी करंट की समस्या बनी हुई है. यहां एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे भी करंट लगा है. मैंने ऐपल सपोर्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐपल की कॉर्ड इस्तेमाल करनी चाहिए. मैंने ऐपल की कॉर्ड मंगवाकर भी चार्ज किया, लेकिन फिर करंट लगा. मुझे लगता है कि उन्हें इस बारे में कुछ करने की जरूरत है.’
ऐपल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
ऐपल के सेफ्टी इंफॉर्मेशन पेज पर लिखा हुआ है कि आईफोन को आग, करंट और नुकसान से बचाने के लिए हमेशा ऑफिशियल चार्जिंग एक्सेसरीज ही इस्तेमाल करें. इसके बावजूद हो रही करंट लगने की घटनाओं पर अभी तक ऐपल की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कमाल! सोते-सोते AI से किया 1,000 नौकरियों के लिए अप्लाई, आ गया इतनी जॉब्स के लिए बुलावा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -