‘इन्फिनिक्स जीरो 40 5G’ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल: इसमें 50MP सेल्फी कैमरा, 6.74′ कर्व्ड डिस्प्ले और MD-8200 प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000

spot_img

Must Read




2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी इन्फिनिक्स कल (बुधवार, 18 सितंबर) ‘इन्फिनिक्स जीरो 40 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट या सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

इन्फिनिक्स जीरो 40 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि यह स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- बायोलेट ग्रीन, रॉक ब्लैक और मूविंग टाइटेनियम में लॉन्च होगा।

इन्फिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल दी गई है।

इन्फिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल दी गई है।

इन्फिनिक्स ने स्मार्टफोन के बारे में कैमरा कोई डीटेल्ड जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह स्मार्टफोन मलेशिया में पहले ही लॉन्च हो चुका है। उम्मीद है कि समान फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगा।

इन्फिनिक्स जीरो 40 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: इन्फिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच HD+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल में डेप्थ सेंसर के साथ 108MP मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी : इन्फिनिक्स जीरो 40 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 20W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग फैसिलिटी भी दी है।
  • OS और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इन्फिनिक्स जीरो 40 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • रैम और स्टोरेज: फंग्सनिंग के लिए के लिए इन्फिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन में 12GB सिंगल रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। स्मार्टफोन में 256GB और 512GB के दो स्टोरेज मिल सकते हैं।
  • अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात करें तो इन्फिनिक्स जीरो 40 स्मार्टफोन में AI इरेजर, AI वॉलपेपर, AI कट-आउट स्टीक जैसे कई आर्टिफिशियली इंटेलिजेंट (AI) फीचर्स मिलते हैं।

इन्फिनिक्स जीरो 40 5G: डिजाइन इन्फिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल दी गई है। इसका डिजाइन कुछ-कुछ वनप्लस 12 सीरीज की तरह है। स्मार्टफोन का बैक डुअल-टोन फिनिश के साथ है, जिसपर जीरो की ब्रांडिंग है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.9mm और वजन 195 ग्राम है।

भारत में इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ दो साल का एंड्रॉयड अपडेट भी दे सकती है। इसमें एंड्रॉयड 16 तक का अपडेट मिल जाएगा।

खबरें और भी हैं…





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -