Indigo Plane Tail Strike: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है. दरअसल, आईजीआई एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का प्लेन टेल स्ट्राइक का शिकार हो गया है. यह घटना 9 सितंबर की बताई जा रही है. टेल स्ट्राइक के बाबत सूचना मिलते ही डायक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इंडिगो के प्लेन को ग्राउंड कर दिया है. साथ ही, विमान के पायलट को सस्पेंड कर क्रू को ग्राउंड कर दिया गया है. डीजीसीए ने पूरे मामले की विस्तृत जाने के आदेश दिए हैं.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 18:18 IST