साथ ही उन चीजों के बारे में भी बताया गया है, जो इस साल कंपनी के लिए हर मायने में अहम रहने वाले हैं.इस मेल में सुंदर पिचाई ने पिछले साल के अंत में लॉन्च की गई शक्तिशाली चिप विलो और एआई मॉडल जैमिनी के 2.0 वर्जन के बारे में भी बात की है.पिछले साल दिसंबर में गूगल ने कई बड़े अनाउंसमेंट किए थे. हार्डवेयर और AI के मामले में कंपनी ने कई बड़ी चीजें 2024 में की. वहीं, अब कंपनी का फोकस इन सब चीजों के दायरे को आगे बढ़ाने पर है.अभी गूगल डिवाइस को कंट्रोल करने में हेल्प करने के लिए जैमिनी को एंड्रॉइड एक्सआर में इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है.कंपनी हेडसेट के लिए यूट्यूब और गूगल मैप्स जैसे ऐप्स को भी बड़े अपडेट दे सकती है.गूगल ने अपने वीडियो और इमेज जेनरेशन मॉडल Veo 2 और Imagen 3 को भी 2025 में और बेहतर करने का प्लान किया है.इस साल गूगल अपना पूरा जोर एआई वर्ल्ड में अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश करेगा और उसको सबसे बड़ी चुनौती OpenAi जिसने चैटजीपीटी को लॉन्च करके दुनिया में तहलका मचाया है से मिलने की उम्मीद है.
Published at : 11 Jan 2025 10:26 AM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News