Last Updated:January 11, 2025, 10:21 ISTudaipur gold and silver rate today: सर्राफा एसोसिएशन ने आने वाले दिनों में भावों में मामूली उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है. बाजार के जानकारों का कहना है कि निवेश और आभूषण खरीदारी के लिए यह समय उपयुक्त है.X
सोने और चांदी के भावउदयपुर. उदयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी के भाव स्थिर रहे. सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी टंच का भाव 91,710 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी चौरसा 91,100 रुपये प्रति किलोग्राम रही. वहीं, सोने के भाव में भी स्थिरता रही.
सर्राफा व्यवसाय इंदर सिंह मेहता ने बताया कि स्थिर भावों के कारण सर्राफा बाजार में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी. शादी और त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए आभूषण विक्रेताओं ने कहा कि मांग में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. खासकर 22 कैरेट सोने के आभूषणों की खरीदारी अधिक देखी जा रही है.माही बाजार में इन दोनों चांदी के आभूषणों की भी डिमांड बड़ी है. चांदी में कई तरीके यह खास अलग-अलग आभूषण तैयार करवाए जा रहे हैं. ग्राहकों में चांदी के बने हैंडबैग और अन्य गिफ्ट्स भी काफी ज्यादा डिमांड में हैं शादियों के लिए चांदी के सिक्कों की डिमांड एक बार फिर से बाजारों में बड़ी है.
सोने की कीमत इस प्रकार रही– सोना स्टैंडर्ड (999): 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम.– सोना जेवराती (23 कैरेट): 76,850 रुपये प्रति 10 ग्राम.– सोना (22 कैरेट): 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम.
भाव स्थिर रहने का कारणविशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में स्थिरता और डॉलर की स्थिति का असर स्थानीय बाजार पर देखा गया है. इसके साथ ही, निवेशकों द्वारा सोने और चांदी को सुरक्षित विकल्प मानते हुए इसमें रुचि बढ़ रही है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News