Android यूजर्स के लिए Google का नया फीचर, कॉल के दौरान बताएगा आपके साथ हो रहा स्कैम – India TV Hindi

spot_img

Must Read

Image Source : FILE
Google AI Spam Call Detection

Android यूजर्स के लिए अब फर्जी कॉल्स की पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा। Google ने AI बेस्ड एडवांस स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर रोल आउट किया है। यह फीचर यूजर्स के फोन पर आने वाले फर्जी कॉल्स की पहचान तुरंत कर लेगा और अलर्ट जारी कर देगा। गूगल ने अपने इस फीचर को इस साल आयोजित हुए Google I/O 2024 में पेश किया था। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस AI Spam Detection फीचर के रोल आउट करने की घोषणा की है।

कैसे करता है काम?

गूगल के ब्लॉग पोस्ट की मानें को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड यह स्पैम कॉल डिटेक्शन फीचर Android स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में काम करता है। जैसे ही यूजर के फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आता है यह एक्टिवेट हो जाता है। अगर, AI को बातचीत के दौरान यह पता लगता है कि सामने वाला कॉलर फर्जी या स्कैमर है तो यूजर को इसके लिए एक अलर्ट जारी होगा।

इसके बाद यूजर के स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दो ऑप्शन ‘Not a Scam’ और ‘End Call’ दिखने लगता है। अब यह यूजर पर निर्भर करता है कि वो कॉल को डिसकनेक्ट करे या न करे। अगर, यूजर को कॉल डिस्क्नेक्ट नहीं करना है तो उस कॉल को वो व्हाइटलिस्ट कर सकते हैं। इसके लिए ‘Not a Spam’ को सिलेक्ट कर सकते हैं।

यूजर डेटा पूरी तरह सुरक्षित

Google का दावा है कि कॉल समाप्त होने के बाद कॉल का ऑडियो और ट्रांसक्रिप्शन को सेव नहीं किया जाता है, और न ही कंपनी के सर्वर पर नहीं भेजा जाता है। यह सब सीधे डिवाइस में होता है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है।

गूगल का यह फीचर केवल अमेरिका में सेलेक्टेड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। Android बीटा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। Google Pixel 6 से लेकर लेटेस्ट Google Pixel 9 यूजर्स को बीटा वर्जन में AI Spam Detection फीचर मिलने लगा है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -