तीमारपुर क्षेत्र में स्थानीय विकास, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरीकरण, रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुख रहे हैं। क्षेत्र के मतदाता अक्सर इन मुद्दों के आधार पर चुनावी निर्णय लेते हैं, जिससे यहां के चुनाव परिणाम प्रभावित होते हैं।
तीमारपुर विधान सभा का गठन 1993 में ही हुआ था। पहले चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी। इसके बाद बीजेपी इस सीट पर जीत का परचम नहीं लहरा पाई। 1998 से 2008 के बीच लगातार तीन बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। 2013 में बीजेपी ने जीत हासिल की। इसके बाद लगातार दो बार इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
2015 के दिल्ली विधानसभा में इस सीट से आप के पंकज पुष्कर 64,47 वोट पाकर विजयी रहे थे। वहीं बीजेपी की रजनी अब्बी को 43,830 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर पाल सिंह को 14,642 वोट मिले थे।
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News