Sakshi Maharaj On Waqf board: महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान बीजेपी सांसद ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब मोहम्मद साहब पैदा भी नहीं हुए थे तब से कुंभ हो रहा है. इन सबके बीच में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया. सनातन बोर्ड बनना चाहिए और वक्फ बोर्ड समाप्त होना चाहिए. ये ऋषियों की परंपरा का देश है.”
बीजेपी सांसद ने कहा, “अखिलेश यादव ने तो उसे कमान सौंपी थी, जिसे गंगा की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. सनातन की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. उसका नतीजा क्या हुआ 70 लोग मर गए थे, क्या यही तुम्हारी व्यवस्था थी. आज योगी सरकार के समय में ऐसी व्यवस्था है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.”
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताया था, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई. बरेलवी ने कहा था, जहां कुंभ मेले की तैयारी की जा रही है वह 54 बीघा जमीन वक्फ की है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS