Karauli News: त्योहारों को लेकर सीएलजी बैठक, डीएसपी ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की

spot_img

Must Read




डीएसपी अनुज शुभम ने सभी से एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करने और सहयोग करने का आह्वान किया। बैठक में पुलिस के “हेलमेट लगाओ, जान बचाओ” अभियान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर संयमित पोस्ट करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की अपील की गई।



सीएलजी बैठक में डीएसपी अनुज शुभम।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


आगामी त्योहार और धार्मिक आयोजन पर शांति सद्भाव बनाए रखने तथा आपसी सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से करौली कोतवाली में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्योहारों पर शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा एक दूसरे के धार्मिक आयोजनों में सहयोग करने का संदेश दिया। बैठक के दौरान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट लगाओ जान बचाओ अभियान, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट नहीं करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने की भी अपील की।

Trending Videos

करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में कई त्योहार और धार्मिक आयोजन होने हैं। ऐसे में सभी को एक दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा धार्मिक आयोजनों में भी सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेट लगाओ जान बचाओ अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य सभी को जागरूक करना और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देना है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत की संख्या में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय संयम बरतना आवश्यक है। सभी का किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने का भी प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्टों को लेकर पुलिस गंभीरता से नजर रख रही है। उन्होंने शहर में शहर वासियों से अपने घर के आगे रात में लाइट जलाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने और किसी भी अवांछित या अप्रिय घटना की तुरंत पुलिस को सूचना देने की भी अपील की।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -