मर्सिडीज-बेंज EQS ₹1.41 करोड़ की कीमत पर लॉन्च: इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 809km चलेगी, मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स

spot_img

Must Read




नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मन ऑटोमेकर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज (16 सितंबर) भारत में EQS इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज ने इसे सिंगल वैरिएंट 580 4-मैटिक में पेश किया है, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है।

लग्जरी कार मेकर कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 809km चलती है और इसमें सेफ्टी के लिए मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक SUV के लुक्स और फीचर्स GLS SUV जैसे ही हैं।

EQS SUV को EQS सेडान की तरह ही भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा।

EQS SUV को EQS सेडान की तरह ही भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा।

ऑडी Q8 ई-ट्रॉन और BMW iX को टक्कर देगी यह कंपनी के भारतीय लाइनअप में छठी इलेक्ट्रिक कार है। इसे फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EQS मेबैक के तुरंत बाद ही लॉन्च किया गया है। कार को EQE SUV और मेबैक EQS SUV के बीच रखा गया है। भारत में मर्सिडीज-बेंज EQS का मुकाबला ऑडी Q8 ई-ट्रॉन और BMW iX जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।

कार में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

कार में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

एक्सटीरियर : 19 इंच अलॉय व्हील और LED लाइटिंग सेटअप मर्सिडीज-बेंज EQS के एक्सटीरियर में मेबैक EQS की तुलना में बहुत कम क्रोम मिलता है और डीप-डिश अलॉय व्हील्स के साथ मेबैक की स्पेशल डुअल-टोन पेंट स्कीम भी नहीं है। साइज की बात करें तो कार मर्सिडीज-बेंज GLS के बराबर है, जिसकी लंबाई 5125mm, चौड़ाई 1959mm और ऊंचाई 1718mm है।

मर्सिडीज-बेंज EQS के फ्रंट में एक बड़ी क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दी गई है, जिसके सेंटर में मर्सिडीज-बेंज का लोगो है और दोनों तरह पतली LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इसमें बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती हुई कनेक्टेड LED DRL स्ट्रिप और बड़ा बंपर दिया गया है।

साइड में एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए 19 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स मिलेंगे। EQS के ऊपर स्क्वायर शेप की रूफलाइन दी गई है। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां कनेक्टेड LED लाइटिंग और सिल्वर फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट दी गई है। EQS SUV के फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग है।

मर्सिडीज-बेंज EQS के एक्सटीरियर में मेबैक EQS की तुलना में बहुत कम क्रोम मिलता है।

मर्सिडीज-बेंज EQS के एक्सटीरियर में मेबैक EQS की तुलना में बहुत कम क्रोम मिलता है।

इंटीरियर : ट्रिपल टच स्क्रीन सेटअप EQS SUV के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन दी गई है, जिसे कंपनी ने MBUX हाइपर स्क्रीन नाम दिया है। मर्सिडीज ने इसके डोर पैड्स और सेंटर कंसोल पर वुडन इंसर्ट्स दिए हैं। कार में लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है। मर्सिडीज-बेंज ने EQS SUV को 3 रो लेआउट में पेश किया है, जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं।

कार के डैशबोर्ड पर 17.7 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और को-पैसेंजर के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन दी गई है, जो कुल मिलाकर एक 55.5 इंच का सेटअप बन जाता है। इसके अलावा कार में हेड-अप डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और मल्टी-एंबिएंट लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स के साथ मिडिल पैसेंजर के लिए पर्सनल एंटरटेनमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं।

सेफ्टी के लिए कार में लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा,9 एयरबैग, अलग-अलग ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार में 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है।

कार में 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है।

परफॉर्मेंस : 809km की रेंज और 210kmph की टॉप स्पीड मर्सिडीज-बेंज EQS ग्लोबल मार्केट में अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है, लेकिन भारत में इसे डुअल मोटर और 122kWh के बैटरी पैक के कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है। ये सेटअप 544hp की पावर और 858Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 210kmph है। इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 809km चलती है। बैटरी पैक को 200kW DC चार्जर से 31 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

मर्सिडीज-बेंज EQS में 122kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

मर्सिडीज-बेंज EQS में 122kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -