शॉर्ट सर्कित से जला उप स्वास्थ्य केंद्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएमएचओ हनुमानगढ़ नवनीत शर्मा ने बताया कि टिब्बी क्षेत्र के मेहरवाला पंचायत के अधीन आने वाले सब सेंटर मिया वाली ढाणी में अचानक आग गई। आग लगने की वजह से पूरा सब सेंटर जल कर राख हो गया। शर्मा ने बताया कि अभी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि सब सेंटर में कितना और क्या नुकसान हुआ है।
सूचना मिलने पर टिब्बी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं, ग्रामीणों ने दमकल के पहुंचने से पहले ही अथक प्रयासों के चलते आग पर काबू पा लिया था। ग्रामीणों की माने तो शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके चलते पूरे सेंटर ने देखते ही देखते आग पकड़ ली। जब तक टिब्बी से दमकल आई तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। सब सेंटर फाइबर से बना हुआ था। सब सेंटर में पड़े इलेक्ट्रानिक उपकरण और जरूरी कागजात जलकर राख हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
सूचना के बाद मौके पर बीसीएमओ डॉ. मुकेश छिंपा, नायब तहसीलदार सूर्य स्वामी, तलवाड़ा झील पुलिस पहुंची। मौके पर दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गनीमत रही की सब सेंटर में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई जनहानि भी हो सकती थी।