{“_id”:”66e725cfed4cb05377094b3d”,”slug”:”many-people-died-and-injured-collision-between-jeep-and-truck-in-sirohi-rajasthan-2024-09-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan: राजस्थान के सिरोही में जीप और ट्रक की टक्कर; आठ लोगों की मौत, 18 अन्य घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिंडवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी हमीर सिंह ने कहा कि खचाखच भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच पुरुष, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी के अनुसार, सभी लोग पाली जिले के नाडोल मंदिर में दर्शन करके जीप से अपने घर लौट रह थे। जब वह रात करीब साढ़े आठ बजे कांटल के पास पहुंचे तो ट्रक से जीप की भिड़ंत हो गई। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टैक्सी पूरी तरह चकनाचूर हो गई थी। उसमें कई लोग फंसे हुए थे। जिन्हें शुरुआत में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
पिंडवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी हमीर सिंह ने बताया कि खचाखच भरी जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच पुरुष, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुई है। वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी मृतक और घायल उदयपुर जिले के गोगुंडा और झाडोल के निवासी बताए जा रहे हैं।