Congress PC On Parliament Ruckus: संसद में धक्का-मुक्की के मामले पर कांग्रेस ने आज गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के लिए सभी सांसद विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और अमित शाह ने जो कहा उसके लिए माफी की मांग कर रहे थे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हम लोग चलते हुए आ रहे थे. हमें रोकने के लिए वो मकर द्वार पर आ गए और महिला सांसदों को भी रोका. हमारे ऊपर हमला कर दिया. मुझे धक्का दिया और मैं बैलेंस नहीं संभाल सका और गिर गया. हमारे ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया. बीजेपी वालों ने जो माहौल बनाया है, हम इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. इनकी गलती की वजह से मूवमेंट चल रहा है.”
मीडिया से सच दिखाने का किया अनुरोध
कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा, “मेरा निवेदन है कि जो घटना घटी है, उसे ही दिखाया जाए. बीजेपी सांसद हमें चिढ़ा रहे थे, मजाक उड़ा रहे थे. ये माहौल हम बरदाश्त नहीं करेंगे. देशव्यापी आंदोलन होगा. सदन की शांति को भंग करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.”
क्या बोले राहुल गांधी?
वहीं, राहुल गांधी ने कहा, “मुद्दे की शुरुआत अडानी के मामले से हुई. बीजेपी चाहती थी कि इस पर कोई चर्चा नहीं हो. बीजेपी की जो मानसिकता है उसे सभी के सामने दिखा दिया. आज हम संसद जा रहे थे. बीजेपी के सांसद लकड़ियां लेकर खड़े होते हैं और अंदर नहीं जाने देते हैं. इन्होंने अंबेडकर जी का जो अपमान किया है उसको लेकर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. मुख्य मुद्दा अडानी का है जिसकी चर्चा ये लोग नहीं चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें: अटेम्प्ट टू मर्डर, जानबूझकर चोट पहुंचाना… बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ किन धाराओं में दर्ज कराई शिकायत?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS