Stock Market Crash: भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार, 19 दिसंबर को भारी गिरावट देखने को मिली. इस तरह बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 964.15 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 79,218.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 247.15 अंक यानी 1.02 फीसदी की कमी के साथ 23,951.70 के स्तर पर बंद हुआ.गुरुवार की गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर नई घोषणा रही. फेड ने लगातार तीसरी बार 0.25 फीसदी की कटौती की, लेकिन इसके साथ 2025 में केवल दो और कटौतियों का संकेत दिया, जबकि बाजार को 3 या 4 कटौतियों की उम्मीद थी. इस निराशा ने अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली कराई. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 85 के पार जाने के चलते भी निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ.एक दिन में निवेशकों के 2.62 लाख करोड़ रुपये डूबेबीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप आज 19 दिसंबर को 449.98 करोड़ रुपये पर आ गया जो कि बीते कारोबारी दिन 452.60 करोड़ रुपये था. इससे निवेशकों को एक दिन में करीब 2.62 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. इस तरह निवेशकों की संपत्ति में 2.62 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. बीते चार दिनों में निवेशकों को 10.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:33 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News