<p style="text-align: justify;"><strong>India-Bangladesh Relations: </strong>बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से वहां के हालात में कोई भी सुधार नहीं हुआ है. बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसी बीच 9 दिंसबर को विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश का एकदिवसीय दौरा करेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">अपने इस दौरे में वो अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वो हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे. आइये जानते हैं बांग्लादेश के हालात को लेकर 10 बड़े अपडेट.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>बांग्लादेश को लेकर 10 बड़े अपडेट</strong></h3>
<ol>
<li style="text-align: justify;">विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात कर सकते हैं. </li>
<li style="text-align: justify;">अपनी 12 घंटे की यात्रा के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से भी मुलाकात कर सकते हैं. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है. </li>
<li style="text-align: justify;">ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष मार्क मैलोच-ब्राउन ने रविवार (8 दिसंबर) को ढाका में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. ओपन सोसाइटी फाउंडेशन को हंगरी में जन्मे अरबपति अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ने स्थापित किया था.</li>
<li style="text-align: justify;">यूनुस के कार्यालय ने एक्स पर बैठक की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, "लॉर्ड मार्क मैलोच-ब्राउन ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार से मुलाकात की."</li>
<li style="text-align: justify;">मार्क मैलोच-ब्राउन ने संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और ब्रिटिश सरकार में मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने जून 2024 में ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के नए अध्यक्ष के रूप में बिनैफर नौरोजी की नियुक्ति के बाद अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया था.</li>
<li style="text-align: justify;">इससे पहले बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच इस्कॉन सेंटर में आग लगा दी गई है. जानकारी के अनुसार इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जल गए. मंदिर में रखा हुआ बाकी सामान भी जल गया. </li>
<li style="text-align: justify;">यूनुस शासन ने अपने सीमा शुल्क विभाग को व्यापार संबंधों को बढ़ाने की उम्मीद में पाकिस्तानी शिपमेंट को ‘फिजिकल इंस्पेक्शन’ से बाहर रखने का निर्देश दिया है.</li>
<li style="text-align: justify;">इसके अलावा यूनुस शासन ने बांग्लादेशी वीजा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अनिवार्य ‘सिक्योरिटी क्लीयरेंस’ की नीति में ढील दी है. </li>
<li style="text-align: justify;">बांग्लादेश के चटगांव में अदालत परिसर में पुलिस और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच झड़प के मामले में रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई. </li>
<li style="text-align: justify;">ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि रविवार को दर्ज मामले में, राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार दास को मुख्य आरोपी जबकि शिनाख्त किये गए 164 व्यक्तियों और 400 से 500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.</li>
</ol>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बांग्लादेश के दौरे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री, मोहम्मद यूनुस से कर सकते हैं मुलाकात

- Advertisement -