नई दिल्ली. कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि ‘हीरे’ को पहचानने में जौहरी भी मात खा जाता है और उसे वो पत्थर समझकर नकार देता है. ऐसा ही हुआ ‘क्विन आफ लैटिन अमेरिका’ शकीरा के साथ. आज शकीरा की आवाज पर दुनिया फिदा है, लेकिन बचपन में स्कूल में उनकी यह आवाज उनकी म्यूजिक टीचर को जरा भी नहीं सुहाती थी. उनकी टीचर का मानना था कि शकीरा की आवाज बकरी जैसी है. यही वजह थी कि टीचर ने स्कूल में ग्रुप सॉन्ग में कभी उनको शामिल नहीं किया. लेकिन, शकीरा ने भी हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा. उसी का नतीजा है कि आज शकीरा की पूरी दुनिया में तूती बोलती है और वे आज 2541 करोड़ की मालकिन हैं. लाइव शो, एल्बम बिक्री और विज्ञापनों से वे करोड़ों रुपये कमाती हैं.
पिछले साल एक टॉक शो में शकीरा ने खुद स्कूल में अपने साथ हुए खराब व्यवहार के बारे में बताया. शकीरा ने बताया कि उनके शिक्षक को यह लगता था कि उनकी आवाज़ समूह गान (कोयर) के लिए “अत्यधिक विघटनकारी” थी. शकीरा ने बताया, “उन्होंने मुझे कोयर में कभी शामिल नहीं किया. और यह मेरे लिए बहुत बड़ी निराशा थी.” शकीरा के सहपाठी भी उनकी आवाज़ को लेकर उनका मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे कि उनकी आवाज़ बकरी जैसी है.
पिता ने दी प्रेरणा म्यूजिक टीचर को भले ही शकीरा की आवाज में दम नजर नहीं आया, लेकिन शकीरा के पिता को पता था कि उनकी बेटी की अवाजा ‘अनूठी’ है. उन्होंने शकीरा को अपनी आवाज के वाइब्रेटो (कंपन) को बनाए रखने के लिए कहा. वह हमेशा कहते थे कि वाइब्रेटो के बिना आवाज़ की कोई कीमत नहीं. बिना वाइब्रेटो के कोई आवाज, आवाज है ही नहीं. उन्हीं की सलाह पर शकीरा ने अपना वाइब्रेटो बनाए रखा, और यह उनकी पहचान बन गई.
करती हैं खूब कमाईशकीरा, ग्लोरिया एस्टेफन के बाद लैटिन अमेरिका में जन्मी दूसरी सबसे अमीर पॉप गायिका हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 2541 करोड़ रुपये है. शकीरा की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके वर्ल्ड टूर्स से आता है. पोलस्टार की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, शकीरा के 2000 से 2020 के बीच 190 शो में 2.7 मिलियन से अधिक टिकट बेचे, जिससे उन्हें 189 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई हुई.
2003 में, शकीरा ने मेक्सिको सिटी के फ़ोरो सोल में वेलेंटाइन डे पर एक शो से 4 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर रिकार्ड बनाया था. इसके अलावा शकीरा ने अपने गानों की एलबम्स की बिक्री से भी खूब कमाई की है. शकीरा ने अपने पूरे करियर में 100 मिलियन से अधिक एलबम बेचे हैं. “लॉन्ड्री सर्विस” उनका सबसे सफल एल्बम था. द रिचेस्ट के अनुसार, इस एल्बम की दुनिया भर में 13 मिलियन से अधिक प्रतियां बिकीं थी.
Tags: Success Story, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 12:50 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News