हाइलाइट्समहाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होगी. महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. रेलवे प्रयागराज में 5000 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. नई दिल्ली. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक होगा. महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है. श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्रालय और विभाग जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ को लेकर तगड़ी तैयारियां की है. महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनों के साथ 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चलाएगा. स्पेशल ट्रेनों के अलावा मेला स्थल पर भी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम करेगा. आईआरटीसी जहां टेंट सिटी लगा रहा है, वहीं जनरल टिकट लेने के लिए भी यात्रियों को लाइन में नहीं लगना होगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस ऐप पर ही जनरल टिकट बेचे जाएंगे. ऐसा होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा. इसके अलावा सभी स्टेशनों के आश्रय स्थल व प्रतीक्षालय आदि में रेलकर्मी मोबाइल टिकटिंग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट देंगे. 554 अनारक्षित टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. रविवार को रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर रेलवे अकेले प्रयागराज में ही पिछले 2 साल में 5000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है.
50 शहरों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें रेलमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी रहेगी. इस दौरान लंबी दूरी के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलेंगी. मुंबई, चेन्नई के अलावा गुवाहाटी, रंगापाड़ा नॉर्थ, मुंबई सीएसटी, नागपुर, पुणे, सिकंदराबाद, गुंटूर, नांदेड़, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम नॉर्थ, चेन्नई सेंट्रल, हावड़ा, डॉ. अंबेडकरनगर, वापी, अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, वलसाड, भावनगर, जयनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, पटना, गया, रक्सौल, सहरसा, बेलागवी, मैसूर, उदयपुर सिटी, बाड़मेर, टाटानगर, रांची आदि जगहों से सीधी ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलेंगी.
21 फुट ओवर ब्रिजप्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 21 फुटओवर ब्रिज बनाए गए हैं. रेल मंत्री ने बताया कि मेले के दौरान ट्रेनें इस तरह से लगाई जाएंगी कि यात्रियों को फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल कम से कम करना पड़े. रेल मंत्री ने कहा कि प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 23 से ज्यादा होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और 48 नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. करीब करीब हर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज वन-वे ही होगा, जिससे भगदड़ मचने की कम संभावना होगी. महाकुंभ मेला अवधि में 18 हजार आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा रेलवे के 13 हजार अधिकारी और कर्मचारी पूरे देश से यहां तैनात किए जा रहे हैं.
Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian railway, Kumbh Mela, Railway NewsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 14:55 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News