वोडाफोन ने इंडस टावर्स में बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, VI के शेयर टूटे

spot_img

Must Read

Last Updated:January 10, 2025, 19:40 ISTवोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी 3% हिस्सेदारी ₹2,800 करोड़ में बेच दी है. प्राप्त राशि का उपयोग बकाया चुकाने और वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाने में किया जाएगा. इससे VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 24.39% हो गई है. वोडाफोन आइडिया के शेयर गिरकर बंद हुए.हाइलाइट्सवोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी 3% हिस्सेदारी बेची.कुल सौदा ₹2,800 करोड़ में हुआ.वोडाफोन आइडिया के शेयर 2.15% टूटे.नई दिल्ली. ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है. वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग बकाया चुकाने में किया है.

कंपनी ने कहा, “वोडाफोन ग्रुप ने घोषणा की है कि उसने पांच दिसंबर, 2024 को इंडस टावर्स लि. (इंडस) में अपने शेष 7.92 करोड़ शेयरों की बिक्री सफलतापूर्वक कर ली है, जो इंडस के बचे हुए शेयर कैपिटल का 3.0 प्रतिशत है.” वोडाफोन के पास इंडस में अपन पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से तीन प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

कंपनी ने कहा, “शेष राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का उपयोग शेयरों के प्रेफेरेंशियल अलॉटमेंट (पूंजी वृद्धि) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया है, जिससे वीआई में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है.” वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन से जुटाई गई इस पूंजी से प्राप्त राशि का उपयोग इंडस को सेवा समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है.

वोडाफोन आइडिया के शेयरों की स्थितिवोडाफोन आइडिया के शेयर आज 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 7.75 रुपये पर बंद हुए हैं. पिछले 1 महीने में यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा और 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स शुक्रवार को 241 अंक गिरकर 77378 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.33 फीसदी गिरकर 23,440 पर बंद हुआ.

(भाषा के इनपुट के साथ)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -